राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी, 43 सीटों पर नामों का ऐलान, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी, 43 सीटों पर नामों का ऐलान, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

JAIPUR. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने 43 विधानसभा सीटों पर नामों का ऐलान किया है। जानिए किसे कहां से टिकट मिला...

F9DXAT6akAAL96y.jpeg

F9DXAoEa8AAIDUg.jpeg

दूसरी लिस्ट में गहलोत समर्थक निर्दलीयों को भी टिकट

राजस्थान में कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में गहलोत समर्थक निर्दलीय उम्मीदवारों को भी टिकट दिए हैं। गहलोत सरकार में मुख्य सचिव रहे निरंजन आर्य को सोजत से टिकट दिया गया है। पूर्व सांसद रघुवीर मीणा जो सीडब्लूसी के अस्थाई सदस्य रह चुके हैं, उन्हें भी प्रत्याशी बनाया गया है। बस्सी से लक्ष्मण मीणा, दूदू से बाबू लाल नागर, महुआ से ओम प्रकाश हुडला जो निर्दलीय विधायक थे, उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाकर प्रत्याशी बनाया गया है। सिरोही से संयम लोढ़ा भी निर्दलीय विधायक थे। इन्हें भी एक दिन पहले ही कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई गई थी। ये सभी गहलोत खेमे के हैं। बाकी सभी मौजूदा विधायक हैं।

दूसरी लिस्ट में पायलट समर्थकों के टिकट काटे

कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में जिन निर्दलीय विधायकों को टिकट दिया है, उन्होंने पिछले चुनावों में सचिन पायलट के समर्थकों को हराया था। यानी इस लिस्ट में पायलट समर्थकों के टिकट काटे गए हैं।





Congress Second list released राजस्थान विधानसभा चुनाव Rajasthan elections 43 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी candidates announced on 43 seats