JAIPUR. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने 43 विधानसभा सीटों पर नामों का ऐलान किया है। जानिए किसे कहां से टिकट मिला...
दूसरी लिस्ट में गहलोत समर्थक निर्दलीयों को भी टिकट
राजस्थान में कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में गहलोत समर्थक निर्दलीय उम्मीदवारों को भी टिकट दिए हैं। गहलोत सरकार में मुख्य सचिव रहे निरंजन आर्य को सोजत से टिकट दिया गया है। पूर्व सांसद रघुवीर मीणा जो सीडब्लूसी के अस्थाई सदस्य रह चुके हैं, उन्हें भी प्रत्याशी बनाया गया है। बस्सी से लक्ष्मण मीणा, दूदू से बाबू लाल नागर, महुआ से ओम प्रकाश हुडला जो निर्दलीय विधायक थे, उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाकर प्रत्याशी बनाया गया है। सिरोही से संयम लोढ़ा भी निर्दलीय विधायक थे। इन्हें भी एक दिन पहले ही कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई गई थी। ये सभी गहलोत खेमे के हैं। बाकी सभी मौजूदा विधायक हैं।
दूसरी लिस्ट में पायलट समर्थकों के टिकट काटे
कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में जिन निर्दलीय विधायकों को टिकट दिया है, उन्होंने पिछले चुनावों में सचिन पायलट के समर्थकों को हराया था। यानी इस लिस्ट में पायलट समर्थकों के टिकट काटे गए हैं।