छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक करीब 6 फीसदी मतदान, दिग्गजों ने डाला वोट

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक करीब 6 फीसदी मतदान, दिग्गजों ने डाला वोट

शिवम दुबे, Raipur. छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। विधानसभा चुनाव का यह दूसरा चरण है। निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक 5.71 फीसदी मतदान हुआ है। 7 नवंबर को पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। बची सभी 70 सीटों पर आज मतदान हो रहा है।

कहां कितने प्रतिशत मतदान?

  • अभनपुर- 5
  • अहिरवारा- 6.91
  • अकलतरा- 8.79
  • अंबिकापुर- 5.28
  • आरंग- 3
  •  बैकुण्ठपुर- 5.51
  •  बलौदा बाज़ार- 6.10
  •  बसना- 6.20
  • बेलतरा- 4.87
  • बेमेतरा-8.25
  • भरतपुर सोनहट- 5.40
  • भटपारा- 6.19
  • भटगांव- 5.40
  •  भिलाई नगर- 5.85
  •  बिलाईगढ़ - 5.70
  • बिलासपुर- 6
  •  बिल्हा- 3.50
  • बिंद्रा नवागढ़-11.30
  •  चन्द्रपुर- 2
  • धमतरी- 4.30
  •  धरमजयगढ़- 5.30
  •  धरसिवा- 8
  • डोंडी लोहारा- 6.25
  • दुर्ग शहर - 3.65
  •  दुर्ग ग्रामीण- 7.25
  • गुंडरदेही- 4.64
  • जैजैपुर- 3
  •  जांजगीर चाँपा- 4.30
  •  जशपुर- 5.51
  •  कसडोल- 5.52
  • कटघोरा- 5.62
  • खल्लारी- 6.46
  •  खरसिया-6.12
  • कोरबा- 6.90
  •  कोटा-4
  • कुनकुरी- 6.24
  •  कुरुद- 6.46
  • लैलूंगा- 5.28
  •  लोरमी- 6.50
  •  लुंड्रा- 5.40
  •  महासमुंद-5.30
  •  मनेंद्रगढ़- 5.95

अधिकारियों ने किया वोट

अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने देवेंद्र नगर मतदान केंद्र में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर अपने परिवार सहित मतदान किया। उन्होंने यहां बनाए गए दोनों मतदान केंद्रों में चल रहे मतदान का अवलोकन भी किया।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया वोट

प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण साव छत्तीसगढ़ लोरमी विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं। इस सीट पर अरुण साव के सामने कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू मैदान में हैं। अरुण साव ने मतदान के बाद कहा- लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने सहपरिवार मतदान किया है। मैं छत्तीसगढ़ की जनता से भी अनुरोध करते हुए कहा कि सपरिवार मतदान केंद्र आकर वोट डालें।

इन 70 सीटों पर जारी है मतदान

विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग, भरतपुर-सोनहट, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अम्बिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, संजारी-बालोद, डौंडीलोहारा, गुण्डरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे।


Chhattisgarh Assembly Elections 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी छत्तीसगढ़ दूसरे चरण का मतदान voting continues on 70 assembly seats Chhattisgarh second phase of voting छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News