छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान कल, 958 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 1 करोड़ 60 लाख से ज्यादा वोटर्स

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान कल, 958 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 1 करोड़ 60 लाख से ज्यादा वोटर्स

शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार यानी 17 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान होने हैं। इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने विस्तृत जानकारी साझा की है। निर्वाचन आयोग ने बताया है कि 22 जिलों के एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता 958 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करने वाले हैं। मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। कल होने वाले 70 विधानसभा सीटों में चुनाव के लिए मतदान दलों को रवाना भी कर दिया गया है।

दूसरे चरण के चुनाव संबंधी जानकारी

दूसरे चरण के कुल जिले- 22

कुल विधानसभा सीटें- 70

चुनाव में कुल प्रत्याशी- 958

पुरुष प्रत्याशी- 827, महिला प्रत्याशी- 130 और तृतीय लिंग 01 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

मतदान का समय

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केन्द्रों- 75-कामरभौदी, 77-आमामोरा, 78-ओट, 90-बढ़ेगोबरा, 114-विरगांव, 118-गरीबा, 120- नागेश 121- सहबीगकछार एवं 122-कोदोमाली के लिए मतदान का समय सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रहेगा। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के शेष सभी मतदान केन्द्रों के लिए मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। शेष 69 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।

मतदाताओं का विवरण

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 1 करोड़ 63 हजार 14 हजार 479 कुल मतदाता हैं। मतदाताओं में 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष वोटर्स और 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता हैं। इसके साथ ही 684 तृतीय लिंग मतदाता हैं। वहीं 18 से 19 आयु वर्ग के 5 लाख 64 हजार 968 मतदाता हैं। दूसरे चरण के मतदान में दिव्यांग मतदाता 1 लाख 30 हजार 900 और आयुवर्ग के मतदाता 1 लाख 58 लाख 254 हैं।

17 नवंबर को छुट्‌टी का आदेश जारी

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मतदान के मद्देनजर 17 नवंबर को छुट्‌टी का आदेश जारी किया गया है। प्रशासन ने सामान्य अवकाश की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत 70 विधानसभा क्षेत्रों में सभी शासकीय कार्यालयों, संस्थानों में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।

Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Second phase of voting in Chhattisgarh How many voters are there in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान छत्तीसगढ़ में कितने मतदाता है