छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त! बिलासपुर प्रवास के दौरान 3 किलोमीटर के दायरे में नो फ्लाइंग जोन, एंटी ड्रोन गन भी तैनात

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त! बिलासपुर प्रवास के दौरान 3 किलोमीटर के दायरे में नो फ्लाइंग जोन, एंटी ड्रोन गन भी तैनात

Raipur. छत्तीसगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी के बिलासपुर प्रवास दौरान 3 किलोमीटर रेडियस में नो फ्लाइंग जोन बनाया गया है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एंटी ड्रोन गन की भी तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने 1500 पुलिसवालों की भी ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें पुलिस बल, एसपीजी, सीएएफ बल, एनएसजी, होमगार्ड के जवान शामिल हैं। इसके साथ ही पूरे प्रोग्राम का प्रभारी एडीजी हिमांशु गुप्ता को बनाया है।

कड़ी चेकिंग के बाद पहुंचेगे सभा स्थल

मीडिया के कैमरे भी बैगेज स्कैनर से चेक होगा। दूरदर्शन के आठ कैमरे से कार्यक्रम को कवर करेंगे जिसके फीड अन्य चैनल्स के लिए उपलब्ध रहेगा। वीआईपी को भी दो घंटे पूर्व कार्यक्रम शुरू जगह लेने की एडवाइजरी जारी की गई है। ग्राउंड में कुल पचासी डीएफएमडी गेट्स से गुजरकर प्रवेश होगा। पीएम मोदी की जनसभा साइंस कॉलेज मैदान में होगी। इसमें सुरक्षा और आमजन की सुविधा हेतु बिलासपुर पुलिस ने तीन घेरे की सुरक्षा व्यवस्था बनाई है। पार्किंग और रूट डायर्वशन का प्लान जारी किया गया है। व्यवस्था/रूट डायवर्सन को पदाधिकारियों/ आयोजक कार्यकर्ताओ में सर्कुलेट कर के लिए दिया गया हैं, और इनकी क्षमता के हिसाब से और आने वाली रूट के हिसाब पार्किंग के पार्टी द्वारा पास जारी किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल के पास वाहनों से लोगों को उतारने की अनुमति नहीं होगी, बल्कि पार्किंग से लोगों को उतर कर पैदल कार्यक्रम स्थल आना होगा ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सकें।

PM Narendra modi in chhattisgarh सीजी विधानसभा चुनाव Raipur News पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री 30 सितंबर को बिलासपुर आ रहे हैं CG Vidhansabha Chunav रायपुर समाचार Chhattisgarh News Prime Minister coming to Bilaspur on 30th September छत्तीसगढ़ समाचार