पूर्व संघ प्रचारकों की पार्टी के 15 प्रत्याशी की जमानत जब्त, केवल एक को मिले एक हजार से ज्यादा वोट

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
पूर्व संघ प्रचारकों की पार्टी के 15 प्रत्याशी की जमानत जब्त, केवल एक को मिले एक हजार से ज्यादा वोट

संजय गुप्ता, INDORE. चुनाव के पहले संघ के पूर्व प्रचारकों द्वारा बनाई गई राजनीतिक पार्टी का खूब हल्ला था, माना जा रहा था यह चुनाव में संघ कार्यकर्ताओं और बीजेपी से नाराज मतदाताओं को अपनी ओर खीचेंगे। लेकिन चुनाव में उतरे सभी 15 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है। इन सभी प्रत्याशियों को कुल मिलाकर 7511 वोट मिले हैं। पार्टी के समर्थित उम्मीदवार औपचारिक तौर पर राजनीतिक दल रजिस्टर्ड नहीं होने के चलते निर्दलीय तौर पर उतरे थे। इन 15 में से केवल एक ही प्रत्याशी एक हजार से अधिक वोट ला सके।

जनहति पार्टी समर्थित प्रत्याशी और उन्हें मिले वोट

1---- चन्द्रशेखर बारोड़ ----- 787

2---- दीपशिखा --------------   50

3---- ददन प्रसाद मिश्रा ---- 268

4---- मनीष काले ----------- 165

5---- अभय जैन ------------- 395

6---- विशाल बिंदल --------- 514

7---- मेहुल गरजे ------------ 308

8---- डा सुभाष बारोड़ ------ 545

9---- विजय दुबे ------------- 312

10-- गोपाल जायसवाल --- 147

11-- प्रदीप ठाकरे ----------1475

12-- रामाजी उईके -------- 636

13-- प्रकाश ऐकले --------- 475

14-- रामाधार वशिष्ठ ------ 564

15-- हरिसिंह --------------- 870

कुल वोट योग ----- ----------7511

यह चुनाव वोटों के लिए नहीं था, हम परिचय देने उतरे थे- जैन

पार्टी के 11 जिलों में 16 विधासनभा में प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। इन सभी जगह पर उन्हें करारी हार मिली है। पार्टी के फाउंडर अभय जैन ने द सूत्र से कहा कि इन जगहों पर चार लाख परिवारों तक पहचान बनाने के लिए हम चुनाव में थे वह हमने कर लिया। नोटा से भी कम वोट मिलने पर वह बोले कि हमारा चुनाव वोट के लिए नहीं था, इसकी गिनती मायने नहीं रखती है, पार्टी नई थी और हम भी नए थे। वह बोले कि हमारी लड़ाई राजनीतिक नहीं थी यह केवल पार्टी के लिए परिचय देने वाली थी, जीत की अभी उम्मीद भी नहीं कर सकते हैं। हम जनता के हितों में मुद्दे उठाएंगे, इसलिए आगे पार्टी का बढ़ना तय था, अभी दो बुराई में से एक चुनना थी जनता ने चुन ली। बड़ा बदलाव होने वाला नहीं है।

ग्वालियर-चंबल के साथ मालवा-निमाड़ तक में उतरे थे उम्मीदवार

पार्टी के उम्मीदवार ग्वालियर-चंबल के साथ मालवा-निमाड़ में मुख्य तौर पर उतरे थे। इंदौर में हाईप्रोफाइल सीट इंदौर एक पर खुद अभय जैन उतरे और उन्हें मात्र 395 वोट मिले, वहीं इंदौर चार पर विजय दुबे उतरे और 312 वोट मिले, वहीं इंदौर पांच पर डॉ. सुभाष बारोड उतरे और उन्हें 545 वोट मिले। यह प्रत्याशी, भिंड, सतना, मउगंड, सौसर, कालापीपल जैसी विधासनभाओं में भी उतरे थे।

MP News एमपी न्यूज Party of former RSS pracharaks everyone's security deposit seized during elections Founder Abhay Jain आरएसएस के पूर्व प्रचारकों की पार्टी चुनाव में जब्त हुई सबकी जमानत राशि फाउंडर अभय जैन