शिवराज कैबिनेट में लाड़ली बहनों को एक और सौगात, सीएम लाड़ली बहना आवास को मंजूरी, हेल्थ-एजुकेशन सेक्टर में 435 पदों पर होगी भर्ती

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
शिवराज कैबिनेट में लाड़ली बहनों को एक और सौगात, सीएम लाड़ली बहना आवास को मंजूरी, हेल्थ-एजुकेशन सेक्टर में 435 पदों पर होगी भर्ती

BHOPAL. शिवराज कैबिनेट ने शनिवार, 9 सितंबर को लाड़ली बहनों को एक और सौगात दी है। कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना को मंजूरी दी गई है। यह योजना पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा संचालित की जाएगी। जिन्हें पीएम आवास योजना में मकान नहीं मिल पाए हैं, उन्हें इस योजना के तहत घर दिए जाएंगे। इसके अलावा आज कैबिनेट में हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर में 435 नए पदों पर भर्ती सहित कई अहम निर्णय लिए गए।

अतिथि शिक्षकों का मानदेय दोगुना होगा

कैबिनेट ब्रीफिंग में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने पर भी बैठक में फैसला हुआ है। वर्ग एक को 9 से 18 हजार रुपए, वर्ग दो को 7 से 14 हजार रुपए और वर्ग तीन को 5 से बढ़ाकर 10 हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा। 4.5 हजार अतिथि शिक्षकों को लाभ होगा।

मॉब लिंचिंग पीड़ित प्रतिकर योजना मंजूर

मंत्री सारंग ने बताया कि 'मप्र मॉब लिंचिंग पीड़ित प्रतिकर योजना-2023' को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई। यदि मॉब लिंचिंग में किसी की मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को 10 लाख मुआवजा मिलेगा। घायलों के लिए 4 से 6 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। इसमें मॉब लिंचिंग की वो सभी घटनाएं शामिल होंगी जो धर्म, जाति, भाषा या अन्य किसी वजह से होती हैं। मप्र की स्कीम में मॉब लिंचिंग उसे माना जाएगा, जिसमें पांच या उससे अधिक आरोपी शामिल होंगे।

कैबिनेट के अन्य निर्णय-

फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी गांधी नगर भोपाल के लिए बरखेड़ा बोंदर (हुजूर) में 12 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई।

भोपाल में 100 बेड वाला कैलाशनाथ काटजू अस्पताल (सिविल अस्पताल) 300 बेड (मातृ एवं शिशु अस्पताल में उन्नयन) का होगा। 195 नए पद सृजित किए गए हैं।

डॉक्टरों की DACP की मांग पूरी:  शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षक, मेडिकल ऑफिसर, डॉक्टर की DACP (डायनामिक स्टोर्ड करियर प्रोग्रेस) की मांग हुई पूरी।

शैक्षणिक 3, 7 और 14 वर्ष की सेवा पूरी होने पर 8, 9 और 10 हजार का वेतनमान का लाभ दिया जाएगा।

MBBS 5, 10, 15 और 10 सेवा अवधि पूर्ण होने पर 8, 9, 10 और 20 हजार रुपए वेतनमान का लाभ दिया जाएगा।

6 नए कॉलेज में 240 नए पद भरे जाएंगे:  6 नए सरकारी कॉलेज खोले जाएंगे। इनके लिए 240 नए पद सृजित किए जाएंगे। ये कॉलेज उमरिया के बिलासपुर और भरेवा, नरसिंहपुर के सालीचौका, नर्मदापुरम के शिवपुर, सीहोर के चकल्दी और हरदा के रेहटगांव में खुलेंगे।

JEE में 1.5 लाख से नीचे रैंक वाले स्टूडेंट्स को भी अब मेधावी विद्यार्थी का लाभ

SC/ST, OBC और निशक्तजनों के बैकलॉग कैरी फॉरवर्ड पदों के लिए विशेष भर्ती अभियान की समय सीमा 1 जुलाई से बढ़ाकर 23 जून 2024 की गई।

केन-बेतवा के डूब प्रभावित 22 गांवों को 6700 परिवार को विशेष पैकेज दिए जाने की घोषणा।

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के रसोइये का मानदेय 2 हजार रुपए से बढ़ाकर 4 हजार रुपए प्रतिमाह किया गया।

मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत अब JEE की कटऑफ रैंक 1.5 लाख के नीचे वाले विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

लाड़ली बहना योजना के तहत 450 के सिलेंडर देने की घोषणा की गई थी। सब्सिडी मिलेगा वापस।

MP को सुप्रीम कोर्ट की ओर से मिल चुका है नोटिस

मप्र मॉब लिंचिंग पीड़ित प्रतिकर योजना-2023' को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई। मप्र में पिछले 5 साल में 5 मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ताजा मामला खंडवा का है, जहां दो मुस्लिम पुरुषों की पिटाई हुई थी। उन्हें ईद की पूर्व संध्या पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोका था। कथित तौर पर गोमांस ले जाने के आरोप में पीटा गया। सुप्रीम कोर्ट ने भी हाल ही में मॉब लिंचिंग की सुनवाई में मप्र समेत छह राज्यों को नोटिस जारी किया था। जिसमें सरकारों से पूछा था कि मॉब लिचिंग के पीड़ितों के लिए मुआवजा अभी तक क्यों तय नहीं किया गया।

Cabinet News 435 posts will be recruited in Health-Education CM Ladli Brahmin Awas Yojana approved Shivraj Cabinet मध्यप्रदेश न्यूज कैबिनेट समाचार हेल्थ-एजुकेशन में 435 पदों पर होगी भर्ती Madhya Pradesh News सीएम लाड़ली बहना आवास योजना को मंजूरी शिवराज कैबिनेट