BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की लड़ाई अब जय,वीरु और गब्बर से आगे बढ़कर पाप-पुण्य तक पहुंच गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बुंदेलखंड की सभा में पूछा कि मैनें गरीबों की चिंता की तो कौन सा पाप किया। इसका जवाब डिंडौरी की सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया। शिवराज ने कहा कि गरीबों के सिर से कफन और महिलाओं के मुंह से लड़डू का निवाला छीनने का पाप किया है।
कमलनाथ ने पूछा मैंने क्या पाप किया?
बुंदेलखंड के जयसिंह नगर में कमलनाथ ने जनता से भावनात्मक अपील की। उन्होंने पूछा कि हमारी सरकार ने सागर के 80 हजार किसानों का कर्जा माफ किया था। इस बार हमारी सरकार आने पर हम फिर से किसानों का कर्ज माफ करने का काम करेंगे। क्या हमने ये पाप किया। हमने 1 हजार गौशालाएं बनाकर कौन सा पाप किया था। 100 यूनिट्स बिजली फ्री में देकर कौन सा पाप किया था। हमने पेंशन बढ़ाने का काम किया था। आपसे पूछना चाहता हूं मैंने ये सब काम करके कौन सा गुनाह किया था। मैं आपसे इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आप ही मेरे काम के सबसे बड़े गवाह हैं। आपके बीच में गुमराह करने वाले लोग आएंगे, आपसे लंबी चौड़ी बातें भी करेंगे, लेकिन मैं आपसे आखरी में कहना चाहता हूं कि आप जो बटन दबाएंगे वह बटन आप केवल एक उम्मीदवार का बटन नहीं बल्कि अपने भविष्य का बटन दबाने का काम करने वाले हैं।
सीएम शिवराज बोले तुमने पाप किए कमलनाथ
डिंडौरी में सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ पूछते हैं मैने क्या पाप किया, गुनाह पूछते हो कमलनाथ। शिवराज ने कहा कि आपने कफन के 5 हजार रूपया भी गरीबों को देना बंद कर दिए थे, ये पाप किया था आपने। जो हम गरीबों को देते थे। सवा साल में तुमने सत्यानाश कर दिया था। कमलनाथ पूछते है, मैने क्या गुनाह किया था, मैने क्या पाप किया था। मैं कन्याओं की शादी करवाता था मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना। तुमने कन्याओं के खाते में पैसा नहीं जाने दिए। शादी हो गई एक पैसा नहीं गया।
बच्चों की साइकिल छीन ली, लैपटॉप छीन लिया
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि मैं गरीब बहनों को बेटा-बेटी के जन्म के पहले 4 हजार और जन्म के बाद 12 हजार रूपए देता था लड्डू खाने के लिए; कमलनाथ तुमने तो गरीब बहन के लड्डूवा भी छीन लिए। क्या ये पाप नहीं था। आपने पाप किया था मेरे बच्चों की साइकिल छीन ली। आपने पाप किया था मैं बच्चों को लैपटॉप देता था 12वीं में अच्छे नंबर लाते थे, कमलनाथ ने बच्चों से लैपटॉप छीन लिया। आपने पाप किया था। मैं बुजुर्गों को तीर्थदर्शन कराने के लिए ले जाता था, आपने बुजुर्गों की तीर्थ दर्शन योजना बंद करवा दी। आपने पाप किया था। प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि बनाई तुमने किसानों के नाम ही नहीं भेजे कमलनाथ जी ने। बताओ ये पाप था कि नहीं ..???? मैं आप से पूछना चाहता हूं।