गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- 8 करोड़ लोगों के दिल में बसते हैं शिवराज, उनके श्राद्ध की बात कांग्रेस की मानसिकता बता रही

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- 8 करोड़ लोगों के दिल में बसते हैं शिवराज, उनके श्राद्ध की बात कांग्रेस की मानसिकता बता रही

BHOPAL. भोपाल में आज बीजेपी मीडिया सेंटर में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा प्रेस से मुखातिब हुए। यहां उन्होंने बिना कोई भूमिका बनाए पत्रकारों के सवालों का जवाब देना शुरु कर दिया। सीएम शिवराज के श्राद्ध वाले पोस्ट के सवाल पर मिश्रा ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान 8 करोड़ लोगों के दिल में बसते हैं, उनके श्राद्ध का ट्वीट कांग्रेस की मानसिकता दर्शाता है। जिन्हें सनातन की पहचान नहीं वे पितृपक्ष की बात कर रहे हैं। हम ही हैं जों पुरखों को पानी देते हैं। और धर्मों में तो अपने बाप को भी कह दिया जाता था कि इतना ही पानी मिलेगा। पितृपक्ष में शुभ कार्य आरंभ नहीं किए जाते। हमारी लिस्टें कई दिनों पहले से आती जा रही हैं। कांग्रेस अब कास्ट का गेम खेल रही है और जातीय जनगणना का मुद्दा उठा रही है। यह गेम कांग्रेस को लास्ट में ले आएगी।

लिस्ट पर सवाल उठाने वाले अपना एक प्रत्याशी नहीं तय कर पाए

बीजेपी की ताजा लिस्ट पर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारी लिस्ट पर वे लोग सवाल उठा रहे हैं जो अभी तक अपना एक भी प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाए हैं। हमास के समर्थन के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति की निंदा करता हूं। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपनी मोहब्बत की दुकान में कितना नफरत का सामान लेकर बैठे हैं। कांग्रेस अपने मंच पर तक ओबीसी नेताओं को आगे जगह नहीं दे रहे और पिछड़ा वर्ग के हिमायती बनते हैं। कमलनाथ खुद अपनी जाति बताते नहीं हैं और पिछड़ों की बात करते हैं।

पुराने मुद्दों की बात तक नहीं कर रही कांग्रेस

मिश्रा ने कांग्रेस से जुड़े सवाल पर कहा कि कांग्रेस बीते विधानसभा चुनाव का एक भी मुद्दा छू तक नहीं रही। न वे किसान कर्जमाफी की बात कर रहे हैं और न ही बेरोजगारों के भत्ते की बात की जा रही है। यहां तक कि डीजल-पेट्रोल के दाम और महंगाई पर भी कोई बात नहीं कर रहा। केवल और केवल जातीय जनगणना कर ये हिंदू वोटर्स में विभाजन करना चाह रहे हैं।

MP News एमपी न्यूज़ कांग्रेस पर साधा निशाना Narottam Mishra नरोत्तम मिश्रा targeted at Congress took sarcasm on OBC issue OBC मुद्दे पर किया कटाक्ष