शिवराज ने कहा- प्रियंका झूठ बोल रही हैं, कांग्रेस का विश्वास विकास में नहीं, दिग्विजय सरकार ने मध्यप्रदेश को बर्बाद कर दिया था

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 शिवराज ने कहा- प्रियंका झूठ बोल रही हैं, कांग्रेस का विश्वास विकास में नहीं, दिग्विजय सरकार ने मध्यप्रदेश को बर्बाद कर दिया था


BHOPAL. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार, 29 अक्टूबर को कहा कि प्रियंका जी मध्यप्रदेश में आकर लगातार झूठ बोल रही हैं, लेकिन 100 झूठों में एक तो सच बोला कि उनके स्वर्गीय पिताजी ने भी अमेठी में विकास नहीं किया। कांग्रेस का विश्वास विकास में नहीं है। उन्होंने कहा कि जब श्रीमान बंटाढार प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तक मध्यप्रदेश को उन्होंने तबाह और बर्बाद करके रख दिया था। ना सड़क थी, ना बिजली थी, ना पानी था... चारों तरफ केवल हाहाकार था।

सीएम शिवराज ने कहा कि प्रियंका जी ने ये तो सच स्वीकार कर लिया है कि कांग्रेस विकास नहीं करती है। शिवराज सिंह ने कहा कि विकास केवल बीजेपी की सरकार ही करती है। प्रियंका जी इस सच को बताने के लिए आपको धन्यवाद। यह भी माना कि प्रदेश को आज विकास में अग्रणी राज्यों में बीजेपी ने खड़ा किया है।

कलनाथ अरबपति सेठ, उनके लिए राजनीति रोजगार- शिवराज सिंह

मुख्यमंत्री शिवराज ने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ अरबपति सेठ, उद्योगपति हैं। उनके लिए राजनीति रोजगार। कमलनाथ जी भी कुछ भी कहते ही रहते हैं। अब कह रहे हैं कि बीजेपी को बेरोजगार कर दो। सीएम ने कहा कि अरे हमारे लिए राजनीति कोई रोजगार का माध्यम थोड़ी है। राजनीति हमारा धंधा नहीं है कमलनाथ जी। हम रोजगार के लिए राजनीति नहीं करते हैं। रोजगार के लिए राजनीति करते होंगे तो आप करते होंगे।

शिवराज सिंह ने कमलनाथा के लिए यह कहा

सीएम ने कमलनाथ को कहा कि जनता से आपको कोई लेना-देना नहीं है। आप कभी गांव में नहीं गए। गांव की गलियां, खेत, खेत की पगडंडियां और जनता से आपका कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि जब प्राकृतिक आपदा भी आती है, तो कहते हैं वह वहां नहीं जाते। सीएम ने कहा कि यदि मैं जाता था, तो कहते थे ये टूरिज्म कर रहे हैं, ओला टूरिज्म, इस तरह की तो ये बात करते हैं। शिवराज ने कहा ये राजनीति रोजगार का माध्यम, आपके लिए होगी, बीजेपी के लिए ये सेवा का साधन है, हम सेवा के लिए राजनीति करते हैं।

दिग्विजय सिंह Digvijay Singh priyanka gandhi प्रियंका गांधी Political News Assembly Elections विधानसभा चुनाव राजनीतिक न्यूज Shivraj Singh attacks Congress शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर हमला किया