भोपाल में शिवराज सिंह चौहान बोले- 29 कमल की माला पीएम नरेंद्र मोदी के गले में डालेंगे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भोपाल में शिवराज सिंह चौहान बोले- 29 कमल की माला पीएम नरेंद्र मोदी के गले में डालेंगे

BHOPAL. मध्यप्रदेश चुनाव में बड़ी जीत के बाद बीजेपी उत्साहित है। मुख्यमंत्री को लेकर हलचल तेज हैं। क्या शिवराज सिंह चौहान फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे या कोई और चेहरा देखने को मिलेगा। इसी बीच शिवराज सिंह चौहान नेहरू नगर के नया बसेरा में लाड़ली बहनों से मिलने पहुंचे और साथ खाना खाया। इसी दौरान उन्होंने एक और बड़ा बयान दिया।

'दिल्ली नहीं छिंदवाड़ा जाऊंगा'

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे दिल्ली नहीं बुधवार को छिंदवाड़ा जाएंगे। लोकसभा की तैयारी शुरू करना है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में हम सातों की सातों विधानसभा सीटें हार गए। मेरा एक संकल्प है 29 की 29 सीटें मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी जीते। नरेंद्र मोदी हमारे प्रधानमंत्री जी, जो हमारे नेता हैं, उनके गले में 29 कमल की माला डालकर संपूर्ण बहुमत भारतीय जनता पार्टी को मिले और वे फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनें।

MP में सिर्फ 1 लोकसभा सीट कांग्रेस के पास

मध्यप्रदेश में अभी 29 लोकसभा सीटों में से 28 पर बीजेपी काबिज है। वहीं सिर्फ एक छिंदवाड़ा लोकसभा सीट कांग्रेस के पास है। जहां से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद हैं।

कांग्रेस के EVM पर सवाल उठाने पर क्या बोले शिवराज

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के EVM पर सवाल उठाने पर शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की सातों सीटों पर कांग्रेस कैसे जीत गई। हार के बाद कांग्रेस EVM पर सवाल उठाती है।

सीएम पद की दावेदारी को लेकर शिवराज ने क्या कहा था ?

सीएम पद की दावेदारी को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मैं मुख्यमंत्री का दावेदार न तो पहले कभी रहा, न आज हूं। मैं एक कार्यकर्ता के नाते सदैव भारतीय जनता पार्टी मुझे जो भी काम देगी, उस काम को समर्पित भाव से अपनी संपूर्ण शक्ति, क्षमता और प्रमाणिकता ईमानदारी से सदैव करता रहूंगा।

Shivraj Singh Chauhan मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Madhya Pradesh Assembly elections लोकसभा चुनाव की तैयारी छिंदवाड़ा लोकसभा सीट शिवराज सिंह चौहान Chhindwara Lok Sabha Seat preparation for Lok Sabha elections