NEW DELHI. कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में 2 करोड़ युवा हैं लेकिन वे बेरोजगारी से परेशान हैं। वे बर्बाद हैं, सरकार ने वहां केवल घोटाले पर घोटाले दिए हैं। रोजगार के किसी भी राष्ट्र की प्रगति का आधार युवा होते हैं, युवा शक्ति ही देश के वर्तमान और भविष्य का निर्माण करती है। जिस तरह से तमाम माफिया चाहे वह शराब माफिया हो या भूमाफिया या रेत माफिया सरकार के संरक्षण में पले उसी तरह शिक्षा माफिया भी सरकार के संरक्षण पर फलाफूला जिसका नतीजा है व्यापम घोटाले से लेकर पटवारी घोटाला। तमाम भर्तियां घोटालों की भेंट चढ़ गईं।
39 लाख में से महज 21 हजार को नौकरी दी
39 लाख पंजीकृत बेरोजगारों में से केवल 21 हजार युवाओं को नौकरियां मिल पाई हैं। हालत यह है कि मध्यप्रदेश में भर्ती परीक्षाएं पिछले 18 सालों में न के बराबर हुईं। जो परीक्षाएं हुईं जिनका रिजल्ट नहीं आया, जिनका रिजल्ट आया वे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गईं। 15-15 लाख रुपए की बोली लगाकर पटवारी बनाए गए वहीं कॉन्स्टेबल के पद के लिए 8-8 लाख रुपयों की बोली लगाई गईं।
मध्यमवर्ग के बच्चे महानगरों में तैयारी के लिए आते हैं, माता-पिता अपनी पूंजी खर्च कर उन्हें तैयारी करने भेजते हैं बावजूद इसके रिजल्ट में घपले हो रहे हैं। रिश्वत न देने के कारण योग्य बच्चों को नौकरी नहीं मिल पा रही। प्राइवेट जॉब की बात की जाए कि मध्यप्रदेश ऐसा प्रदेश है जहां 18 सालों में निवेश के नाम पर कुछ भी नहीं आया। बड़े-बड़े इन्वेस्टर्स मीट में करोड़ों रुपए सरकार ने बहाए, मप्र सरकार केवल इवेंट कराने में विश्वास रखती थी लेकिन धरातल पर कुछ भी निवेश नहीं आया। कमलनाथ सही कहते हैं कि हम निवेश को आमंत्रित नहीं कर सकते, हमें उसे आकर्षित करना पड़ता है। जहां 50 फीसदी कमीशन चलता हो उस प्रदेश में कोई निवेशक भला क्यों निवेश करने आएगा।
आत्महत्या कर रहे बेरोजगार युवा
शोभा ओझा ने कहा कि बीते सालों में हजारों बेरोजगार युवा खुदकुशी कर चुके हैं या खुदकुशी का प्रयास कर चुके हैं। हमें शर्म आती है कि दो साल पहले चपरासी की भर्ती में मास्टर्स की डिग्री होल्डर्स बड़ी तादाद में शामिल हुए। शोभा ओझा ने शिक्षक भर्ती घोटाले और नर्सिंग घोटाले का भी जिक्र किया। उन्होंने पीएम मोदी, अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान को जुमलेबाज करार देते हुए जनता से मप्र सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की।
कांग्रेस सरकार बनी तो होंगे ये बदलाव
शोभा ओझा ने मंडला में प्रियंका गांधी द्वारा किए गए वादे का जिक्र करते हुए कहा कि स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने हम स्कॉलरशिप प्रतिमाह वितरित कराएंगे। वहीं राजस्थान और कर्नाटक की तर्ज पर शिक्षा पर सुधार किया जाए वहीं बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए पैसा कहां से आएगा इस पर शोभा ओझा ने जवाब दिया कि पूरी तैयारी के साथ जनता को वचन देते हैं। भ्रष्टाचार पर नकेल कसकर और इवेंट की फिजूलखर्ची रोककर भी इन वादों को पूरा किया जा सकता है।