/sootr/media/post_banners/dfa4e13989a0690522cefbfa07772deae23eea5373b0dd07b79582671126783c.jpg)
DHAMTARI. धमतरी के गांधी मैदान में स्कूल सफाई कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए बीजेपी के रायपुर संभाग प्रभारी और बिहार के विधायक दिलीप जायसवाल पहुंचे थे। इस दौरान संभाग प्रभारी ने ये बोल दिया कि अगर मुख्यमंत्री आप लोगों की मांग पूरी करते हैं तो कांग्रेस को वोट दे देना। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट दोगे तो बीजेपी को कोई एतराज नहीं होगा।
'भूपेश सरकार ने नहीं निभाया वादा'
स्कूल सफाई कर्मचारी संघ नियमितिकरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। जिनको समर्थन देने भाजपाई पहुंचे थे। वहीं संभाग प्रभारी दिलीप जयसवाल ने कहा कि राज्य सरकार जो वादा कर्मचारियों से किया था उसको पूरा नहीं किया है। राज्य सरकार सिर्फ प्रदेश को लूटने का काम कर रही है।
ये खबर भी पढ़िए..
पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेंगे स्कूल सफाईकर्मी
छत्तीसगढ़ में स्कूल सफाई कर्मचारियों का बड़ा आंदोलन जारी है। इस आंदोलन में प्रदेश के समस्त सफाईकर्मी शामिल होने वाले हैं। ये सफाईकर्मी राजधानी रायपुर में सीएम हाउस का घेराव भी कर चुके हैं। सफाईकर्मी अपने-अपने जिलों में 27 और 28 सितंबर से संकल्प यात्रा निकाल चुके हैं। वहीं 2 अक्टूबर को भी कर्मचारियों का सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में संकल्प लेंगे। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने उनकी मांगें अब तक पूरी नहीं की है। इसलिए अब वे पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने जा रहे हैं।