इंदौर में 13 व्यस्त चौराहों पर लगे स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल, ट्रैफिक दबाव को देखकर काम करेंगे, ई-चालान भी ऑटोमेटिक होंगे

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में 13 व्यस्त चौराहों पर लगे स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल, ट्रैफिक दबाव को देखकर काम करेंगे, ई-चालान भी ऑटोमेटिक होंगे

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में ट्रैफिक सुधार की दिशा में गुरुवार, 5 अक्टूबर को अहम काम हुआ, शहर के व्यस्त 50 चौराहों में से 13 पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम यानी स्मार्ट सिग्नल लगाए गए। इन पर इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (ICCC) से नजर रखी जाएगी और साथ ही इन सिग्नल से जिस रोड पर अधिक यातायात का दबाव रहने पर उस रोड के सिग्नल ट्रैफिक का मूवमेंट बनाए रखेंगे। वाहनों की ओवर स्पीड पर भी नजर होगी। ई-चालान की कार्रवाई भी ऑटोमेटिक होगी। बाकी बचे हुए चिन्हित चौराहों पर भी यह जल्द लगाए जाएंगे। मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने पलासिया चौराहे पर इसका शुभारंभ किया और साथ ही वोलेंटियर्स ट्रैफिक मित्रों को भी सम्मानित किया गया।

इस तरह काम करेंगे यह सिग्नल

मेयर भार्गव और निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने बताया कि इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में वाहनों को चौराहों पर कम समय के लिए रूकना होगा, जिससे समय के साथ ही ईंधन की भी बचत होगी, निगम द्वारा वायु प्रदूषण सुधार के लिए जो कार्य किया जा रहा है। उसमें भी सहायता प्राप्त होगी। इस प्रणाली से ओवर स्पीड की भी जानकारी मिलेगी। पूरा सिस्टम इंटीग्रेटेड कमांड कन्टोल सिस्टम (आईसीसीसी) से जुड़ा हुआ रहेगा और वहीं से इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी।

इन चौराहों पर लगे स्मार्ट सिग्नल

इन 13 चौराहों पर यह स्मार्ट सिग्नल अभी लगे हैं। इसमें स्कीम नंबर 78, सत्यसाई चौराहा, इण्डस्ट्री हाउस, पलासिया, गीता भवन, नवलखा, एमआर 9 चौराहा, रसोसा चौराहा, शिवाजी वाटिका चौराहा, एलआईजी चौराहा, इंदिरा प्रतिमा चौराहा, लेंटर्न चौराहा, हुकुमचंद घण्टाघर चौराहा शामिल है।

आगे और भी लगेंगे सिग्नल

  • 1. इंदौर स्मार्ट सिटी अंतर्गत कार्यान्वित एटीएमएस प्रोजेक्ट में इंदौर शहर के मुख्य 50 जंक्शन को लिया गया है ।
  • 2. जिसमें 15 जंक्शन प्रथम चरण में तथा शेष 35 जंक्शन द्वितीय चरण में लिया जाना है।
  • 3. प्रत्येक जंक्शन में अत्याधुनिक सिग्नल, कैमरा, पीए सिस्टम, कंट्रोलर, यूपीएस एवं पोल लगाया जा रहा है साथ ही एकीकृत प्रणाली का उपयोग करते हुए आईसीसीसी कंट्रोल रूम से सभी चौराहों को कंट्रोल किया जाना है।
  • 4. जिसमें एडाप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम भी शामिल है
  • 5. आईटीएमएस को एनआईसी पोर्टल के साथ इंटीग्रेटेड किया गया है जिससे ई-चालान की कार्रवाई ऑटोमेटिक की जा सकती है ।
  • 6. सभी चौराहों को पुलिस अमले द्वारा आईसीसीसी कंट्रोल रूम से ही ऑपरेट किया जा सकता है।
  • 7. आइटम्स में रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन, नो हेलमेट डिटेक्शन, रॉन्ग साइड मूवमेंट डिटेक्शन, स्पीड वायलेशन डिटेक्शन की सुविधा उपलब्ध है।

कार्यक्रम में यह भी थे उपस्थित

इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया सहित जनप्रतिनिधियों, पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर, कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी जी, एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया, मनीष शर्मा मामा, प्रिया डांगी व अन्य उपस्थित थे।

Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार Smart signals installed in Indore Integrated Control and Command Centre Traffic improvements in Indore इंदौर में स्मार्ट सिग्नल लगाए गए इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर इंदौर में ट्रैफिक सुधार