कांग्रेस-बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व आज दिल्ली में, कांग्रेस की पहली और बीजेपी की दूसरी लिस्ट को दिया जाएगा अंतिम रूप

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
कांग्रेस-बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व आज दिल्ली में, कांग्रेस की पहली और बीजेपी की दूसरी लिस्ट को दिया जाएगा अंतिम रूप

मनीष गोधा, JAIPUR. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ज्यादातर प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद अब कांग्रेस और भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व राजस्थान पर फोकस कर रहा है। आज कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश नेतृत्व दिल्ली में है जहां कांग्रेस अपनी पहली सूची और भारतीय जनता पार्टी दूसरी सूची को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।

30 अक्टूबर से शुरू होनी है नामांकन प्रक्रिया

नवंबर में जनपद राज्यों के चुनाव होने हैं उनमें से तीन बड़े राज्यों मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान से मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में दोनों ही दल अपने ज्यादातर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन राजस्थान की बात करें तो अभी तक बीजेपी ने ही एक सूची जारी की है जिसमें 41 प्रत्याशियों के नाम थे वहीं कांग्रेस की ओर से अभी तक एक भी सूची जारी नहीं की गई है। राजस्थान में चुनाव 25 नवंबर को है और नामांकन की प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू होनी है इसलिए दोनों दलों के पास अभी कुछ समय बाकी है और यही कारण है कि मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ का काम खत्म करने के बाद अब दोनों ही दल राजस्थान पर फोकस कर रहे हैं।

कांग्रेस की बात करें तो पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी अपने स्तर पर पिछले 4 दिन से कवायद में जुटी हुई है।रविवार को लंबी बैठक हुई थी। सोमवार को राजस्थान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा थी इसके चलते प्रदेश नेतृत्व वहां व्यस्त था। अब आज फिर प्रदेश के नेता दिल्ली पहुंच रहे है जहां स्क्रीनिंग कमेटी के साथ बैठक होगी और बुधवार को राजस्थान को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इस बैठक के बाद राजस्थान में कांग्रेस के लगभग 80 प्रत्याशियों की सूची जारी होने की उम्मीद है इनमें से ज्यादातर में नाम होंगे जिनके टिकट पहले से कंफर्म है और जिन पर कोई विवाद नहीं है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सोमवार को राजस्थान के दौरे के दौरान 18 अक्टूबर के बाद सूची जारी किए जाने के संकेत दिए थे।

जेपी नड्डा के निवास पर होगी बैठक

वहीं भाजपा की बात करें तो पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक दिल्ली में पहले जेपी नड्डा के निवास पर होगी। इसके बाद शाम को केंद्र चुनाव समिति की बैठक होने की संभावना है। इन बैठकों के लिए पार्टी के कोर कमेटी के सदस्यों को दिल्ली बुला लिया गया है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी के प्रत्याशियों के एक और सूची सामने आ सकती है। पार्टी की सूची में डी और सी केटेगोरी की सीटों के ही करीब 50 नाम होने की बात कही जा रही है।

Rajasthan News राजस्थान न्यूज़ Now it's Rajasthan's turn candidates will be announced round of meetings in Delhi अब राजस्थान की बारी उम्मीदवारों का होगा ऐलान दिल्ली में बैठकों का दौर