AMBIKAPUR. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी करते हुए सरगुजा संभाग से चार विधायकों का टिकट काटा है। रामानुजगंज सीट से टिकट कटने के बाद विधायक बृहस्पति सिंह ने नाराजगी दिखाते हुए डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव पर बीजेपी से समझौता करने का गंभीर आरोप लगाया था। अब कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के आरोपों पर टीएस सिंहदेव का बयान सामने आमने आया है। सिंहदेव का कहना है कि बीजेपी के सिद्धांत अलग हैं और कांग्रेस के अलग ऐसे में सिद्धांतों को लेकर कोई समझौता नहीं हो सकता।
बृहस्पति सिंह ने सिंहदेव पर लगाए थे आरोप
दरअसल, रामानुजगंज से टिकट कटने के बाद विधायक बृहस्पति सिंह ने डिप्टी सीएम सिंहदेव पर आरोप लगाया था कि बीजेपी और सिंहदेव के बीच में समझौता हो गया है, जिसके कारण सिंहदेव बीजेपी प्रत्याशी के सामने कमजोर कांग्रेस के प्रत्याशी उतार रहे हैं, जबकि बीजेपी टीएस सिंह देव के सामने कमजोर प्रत्याशी उतारेगी। यह समझौते को लेकर सिंहदेव ने इसे खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों के सिद्धांत अलग-अलग हैं ऐसे में सिद्धांतों को लेकर कोई समझाने वाली बात हो ही नहीं सकती और ना ही इसकी कोई गुंजाइश है।
ये खबर भी पढ़ें...
कांग्रेस अब डैमेज कंट्रोल की मुद्रा में
बृहस्पति सिंह के आरोप को लेकर सिंहदेव ने कहा कि वह उनकी बात सुनते ही नहीं, एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देते है, ऐसे में साफ है कि जिस तरह से कांग्रेस में विधायकों के टिकट काटे गए हैं उसे विधायक नाराज हैं और कांग्रेस अब डैमेज कंट्रोल की मुद्रा में नजर आ रही है।
ये खबर भी पढ़ें....
बीजेपी नेता की हत्या मामले में बोले सिंहदेव
वहीं मोहला-मानपुर में नक्सलियों द्वारा बीजेपी नेता की हत्या के मामले में सिंहदेव ने कहा कि किसी भी नागरिक की हत्या होना बेहद निंदनीय बात है और इसके लिए सरकार को पहल करनी चाहिए क्योंकि किसी भी व्यक्ति के साथ इस तरह की घटना ना हो क्योंकि कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सरकार के पास है।