RAIPUR. कांग्रेस, टिकट घोषणा को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं, टिकट की घोषणा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक और केंद्रीय कमेटी की बैठक के बाद की जाएगी। ये बड़ा बयान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया है। दरअसल, सरगुजा पहुंचे टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस टिकट घोषणा को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है। 1 अक्टूबर को स्क्रीन कमेटी की बैठक होगी और इसके बाद केंद्रीय कमेटी की बैठक होने पर ही टिकटों की घोषणा की जाएगी।
ये भी पढ़ें...
केंद्रीय कमेटी की बैठक के बाद नामों पर लगेगी मुहर
टीएस सिंहदेव का ये भी कहना है कि प्रत्याशी के तौर पर एक व्यक्ति के नाम पर मुहर लगती है जिसके बाद वो खुलकर प्रचार करता है, लेकिन अभी उम्मीदवारी कर रहे लोग प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं और केंद्रीय कमेटी की बैठक के बाद नाम पर मुहर लगाई जाएगी।
ये भी पढ़ें...
102 के चालकों की हड़ताल पर क्या बोले सिंहदेव ?
102 के चालकों की हड़ताल की वजह से प्रसूताओं हो रही समस्या को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रसूताओं को समय पर वाहन उपलब्ध हो सके, इसके लिए निर्देश दिए गए हैं। ये कर्मचारी ठेकेदार के होते हैं, ऐसे में किन्हें काम पर रखना है और किसे नहीं ये ठेकेदार तय करेगा। मगर अगर लोग पात्र हैं तो ठेकेदार उन्हें जरूर काम पर रखेगा। सरकार इसके लिए ठेकेदार पर दबाव नहीं बना सकती कि किसे काम पर रखना है और किसे नहीं।
ये भी पढ़ें...
रायपुर में BJP सांसद मनोज तिवारी बोले- सनातन को खत्म करने की बात कहने वाले किसी राज्य में आगे नहीं बढ़ पाएंगे, कांग्रेस का पलटवार