GWALIOR. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ दिन ही बाकी हैं। विधानसभा चुनाव में बीजेपी केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दे रही है। इस पर ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सियासत में कोई पीछे नहीं जाता। जैसा क्रिकेट में कहा जाता है कि बैटिंग सिर्फ फ्रंट फुट पर ही होती है। वैसे ही राजनीति में होता है।
'कांग्रेस की विदाई जनता तय करेगी'
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में संगठन द्वारा किसी भी कार्यकर्ता को जो निर्देश दिया जाता है उसका पालन करना उसका कर्तव्य ही नहीं अपितु उसका धर्म भी है। राहुल गांधी के मध्य प्रदेश दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की विदाई अब जनता ही तय करेगी।
'ग्वालियरवासियों को मिल रही सौगात'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार मध्यप्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। ग्वालियर में 80 करोड़ रुपए की लागत से अलग-अलग विकास कार्यों का भूमिपूजन-शिलान्यास हुआ है, जिसमें 2 नई सड़कों का उन्नयन हुआ है और स्मार्ट सिटी की सड़क का शिलान्यास भी किया जा रहा है। मुरार अस्पताल का 22 करोड़ की लागत से उन्नयन हुआ है। डबरा झांसी रोड पर 2 करोड़ की लागत से तानसेन द्वार तैयार हुआ है और ये सब सौगातें ग्वालियर वासियों को मिल रही हैं।
ये खबर भी पढ़िए..
चंदेरी में सीएम शिवराज और सिंधिया ने किया रोड शो, मां जागेश्वरी मंदिर को लोक बनाने की घोषणा
पीएम मोदी का ग्वालियर दौरा
सिंधिया ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी जी जब ग्वालियर आ रहे हैं तो लाखों लोगों की सौगात साथ में लेकर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघर लोगों को आवास देने की योजना की शुरुआत अपने कर कमलों से करेंगे। मंत्री यशोधरा राजेश सिंधिया के चुनाव नहीं लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि ये निर्णय पूर्ण रूप से पार्टी लेगी। हम सब कार्यकर्ता हैं और पार्टी ही हमारे लिए निर्णय लेती है।
ये खबर भी पढ़िए..
सिंधिया को भी टिकट मिलने के कयास
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित तमाम दिग्गजों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि सिंधिया को भी बीजेपी टिकट देगी। पार्टी उन्हें कहां से लड़ाएगी ये तो वक्त ही बताएगा। बीजेपी प्रत्याशियों की अगली लिस्ट पर सबकी नजरें हैं।