/sootr/media/post_banners/406f0b8b75423d62e6b97e9655272bb85f31e68740aecb0fa402ae90c6258f82.jpg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत चुनाव प्रचार 15 नवंबर की शाम थम जाएगा। चुनाव प्रचार के इन आखिरी घंटों में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार सुबह झारखंड का दौरा निपटाने के बाद मप्र आएंगे यहां वे 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे और इंदौर में आयोजित रोड शो में भी शिरकत कर जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे।
बैतूल, शाजापुर और झाबुआ में जनसभाएं
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह सबसे पहले झारखंड जा रहे हैं। यहां वे बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू गांव जाएंगे। रांची में बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क और स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का दौरा करने के बाद वे भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे। यहां से वे मध्यप्रदेश पहुंचेंगे। पीएम मोदी की दोपहर 11 बजे बैतूल में जनसभा रखी गई है। यहां से वे शाजापुर और झाबुआ की जनसभाओं को भी संबोधित करने जाएंगे। शाम 6 बजे वे इंदौर में रोड शो करेंगे।
अमित शाह की दो जनसभाएं और एक रोड शो
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान के तहत जनता के बीच होंगे। वे जबलपुर में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे वहीं उनका एक रोड शो भी होगा।
जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ भी आएंगे
मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान में अपनी ताकत झोंकने बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी मैदान में उतारा है। पीएम और गृहमंत्री के अलावा इन तीन बड़ी शख्सियतों की भी प्रदेश में जनसभाएं होनी हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us