JODHPUR. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के समर्थक 26 सितंबर को पद यात्रा का आयोजन करने जा रहे हैं। बता दें कि यात्रा गणेश मंदिर से पाल बालाजी मंदिर तक निकाली जाएगी। यह यात्रा राजे को फिर से सीएम बनाने की कामना से निकाली जा रही है।
251 किलो प्रसाद का भोग चढ़ेगा
वसुंधरा समर्थक नेता जुगल पंवार ने शनिवार को इस पदयात्रा के पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान आयोजनकर्ता जुगल पंवार और मीडिया प्रभारी मनोज डगला ने बताया कि यह यात्रा गणेश मंदिर से पाल बालाजी मंदिर तक निकाली जाएगी। यात्रा खत्म होने के बाद 251 किलो प्रसाद का भोग पाल बालाजी मंदिर में चढ़ाया जाएगा। इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हो सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
राजस्थान में शिक्षा विभाग का बड़ा कदम, गांधी जयंती से 19 हजार सरकारी स्कूलों में टीचर-स्टूडेंट्स की होगी ऑनलाइन हाजिरी
परिवर्तन यात्राओं से दूर रहीं वसुंधरा
प्रदेश में हुईं बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं की शुरुआत में तो वसुंधरा राजे केंद्रीय नेतृत्व के साथ मंच साझा करती नजर आईं। इस दौरान यह अनुमान लगाया गया कि बीजेपी उन्हें सीएम के चेहरे के रूप में दिखा सकती है। लेकिन, उसके बाद राजे इन यात्राओं से करीब 18 दिनों तक दूर रहीं। यहां तक कि वसुंधरा अपने गृह क्षेत्र झालावाड़ में भी इस यात्रा से दूरी बनाए रहीं। झालावाड़ की यात्रा में शामिल हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी वसुंधरा की गैरमौजूदगी पर सवाल पूछा गया। हालांकि, उन्होंने कहा कि 'सब ठीक है।' वहीं, राजे के करीबी सूत्रों ने दावा किया कि वह केंद्रीय नेतृत्व से थोड़ी नाराज थीं। हालांकि, राजे ने इसका कारण बताया कि उनकी बहू जानलेवा बीमारी से ग्रषित है। जिसके लिए उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है।