संजय गुप्ता, INDORE. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरेजवाला ने बुधवार को इंदौर में मीडिया से चर्चा में कहा कि राहुल जी जब आए थे तब उन्होंने मप्र में 175 प्लस सीट जीतने का लक्ष्य दिया है। पहले हम 150 सीटों की बात कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि जहां भी कांग्रेस शासित राज्य है, वहां पर जातिगत जनगणना पर काम हो रहा है। मप्र सरकार बनते ही पहला आदेश जातिगत जनगणना का होगा। इस बार चोरी से बनी सरकार को जनता खारिज कर देगी। चोरी की सरकार बनाने वालों और मंडी लगाकर विधायक ख़रीदने वालों को जनता इस बार सत्ता से बाहर कर देगी।
मोदी जी भटकाते बहुत हैं
सुरजेवाला ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान दोनों पर हमला किया। उन्होंने पीएम को लेकर कहा कि हमने जातिगत गणना कराई थी और इसकी रिपोर्ट केंद्र के पास रखी है लेकिन वह जारी नहीं कर रहे हैं। मोदी जी भटकते भी बहुत हैं भटकाते भी बहुत हैं। इधर-उधर की बात ना करें हमको तो डायरेक्ट बताएं कि जातिगत जनगणना चाहते हैं कि नहीं? ओबीसी विरोध बीजेपी के डीएनए में है।
शिवराज सिंह चौहान को बताया डरने वाला सीएम
सुरजेवाला ने वहीं बीजेपी में लगातार ओबीसी के ही सीएम होने पर कहा व्यक्ति विशेष से कुछ नहीं होता यह प्रतीकात्मक राजनीतिक है, हम 60 फीसदी आबादी की बात कर रहे हैं, जातिगत जनणगना के नाम सीएम चौहान डरते हैं, तो ऐसे डरने वाले ओबीसी सीएम भी नहीं चाहिए।
विजयवर्गीय ऊल-जलूल बयान देते हैं
सुरजेवाला ने विजयवर्गीय पर सनातन धर्म का विरोध करने वालों के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार करने वाले बयान पर कहा कि वह बंगाल से खारिज होकर आए। वह ऊल जुलूल बयान देते हैं उनके बयान उन्हें मुबारक।
बीजेपी में सिर फुटव्वल का खेल चल रहा है
बीजेपी में सात सांसदों को विधानसभा की टिकट देने पर सुरेजवाला बोले कि वहां कुनबा घानी यानि सुर फुटव्वल का खेल चल रहा है। शिवराज जी को मोदी दरबार से सभी ने मिलकर निपटवा दिया। लाड़ली बहना को लेकर बोले कि साढ़े 18 साल में किसी को बहनों की याद नहीं आई। उज्जवला में बहनें गैस सिलेंडर तक नहीं भरवा पा रही है। उन्होंने लाड़ली बहना योजना का जो पैसा दिया जा रहा है उसको चुनावी साल और एक महीने में सरकार द्वारा लॉलीपॉप बताया।