भिलाई में ISIS से जुड़े एक संदिग्ध आतंकवादी की गिरफ्तारी, उत्तर प्रदेश ATS की कार्रवाई

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भिलाई में ISIS से जुड़े एक संदिग्ध आतंकवादी की गिरफ्तारी, उत्तर प्रदेश ATS की कार्रवाई

BHILAI. भिलाई में ISIS से जुड़े एक संदिग्ध आंतकवादी को यूपी की एटीएस ने गिरफ्तार किया। पिछले 2 दिनों से एटीएस की टीम और सुपेला थाना पुलिस की टीम वजीहुद्दीन पर नजर रखे हुए थी, लेकिन उसकी बहन की शादी होने की वहह से उसे कल गिरफ्तार किया गया। ट्रांजिट रिमांड में एटीएस की टीम उसे लेकर लखनऊ चली गई।

बहन की शादी में शामिल होने आया था वजीहुद्दीन

बताया जा रहा है कि संदिग्ध आतंकी वजीहुद्दीन 2 दिन पहले शादी में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी और दुधमुंहे बच्चे के साथ यहां पहुंचा था। बता दें कि स्मृति नगर के SBI कॉलोनी में उसके परिजन रहते हैं। इधर, अलीगढ़ से ही एटीएस की नजर इस पर थी और भिलाई आने के बाद उसके पीछे-पीछे टीम भी यहां आ पहुंची।

ये खबर भी पढ़िए..

बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व MLA अरुण तिवारी ने किया सनसनीखेज खुलासा, अपनी ही पार्टी के महापौर पर लगाए ये आरोप

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जुड़ा वजीहुद्दीन

सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि यूपी एटीएस की टीम के 6 से ज्यादा अधिकारी पिछले 2 दिनों से भिलाई में डेरा डाले हुए थे। सुपेला पुलिस के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को काफी गोपनीय तरीके से चलाया गया। इधर आरोपी के पास से मोबाइल, लैपटॉप सहित कुछ दस्तावेजों को टीम ने जब्त किया है। आरोपी वजीहुद्दीन स्टूडेंट ऑफ अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ है। संविदा प्रोफेसर के रूप में कार्यरत था। वो ISIS से जुड़कर उस विचाराधारा के प्रचारक के रूप में काम कर रहा था। उसका एक और साथी मोहम्मद रिजवान जो ISIS का सक्रिय सदस्य है, उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वो प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है।

ISIS terrorist arrested Terrorist in Chhattisgarh Wajihuddin Uttar Pradesh ATS terrorist Wajihuddin arrested छत्तीसगढ़ में आतंकवादी ISIS आतंकवादी की गिरफ्तारी वजीहुद्दीन उत्तर प्रदेश ATS आतंकी वजीहुद्दीन गिरफ्तार