/sootr/media/post_banners/35074e17355d70a2e41dc002054671193c0c1bce5a7b0bddb1065f0dd3118731.png)
HARDA. वो कहते हैं ना कि मुसीबत अपने सिर मोल लेना, ठीक ऐसा ही हरदा में बीजेपी के एक नेता के साथ भी हुआ। गौरतलब है कि 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दौरान नेताजी ने वोट डालते समय ईवीएम मशीन के साथ एक सेल्फी खींची और उसके बाद इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया पर भी साझा किया। जानकारी के मुताबिक यह मामला वार्ड क्रमांक 22 के बूथ क्रमांक 121 का बताया जा रहा है। इसके बाद इस मामले की जांच-पड़ताल की गई और कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग को किया।
कांग्रेस प्रत्याशी के अभिकर्ता ने की शिकायत
इस मामले पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. आर के दोगने के चुनाव अभिकर्ता संजय जैन ने मुख्य निर्वाचन आयोग नई दिल्ली और जिला निर्वाचन आयोग के साथ पर्यवेक्षक हनी छाबड़ा को इसकी शिकायत दर्ज की। संजय जैन ने कहा कि बीजेपी के पूर्व पार्षद दिलावर खान ने बीजेपी की आईटी सेल के एक वॉट्सऐप ग्रुप में अपने बूथ की ईवीएम मशीन में बीजेपी के पक्ष में वोट डाले जाने का एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उनके द्वारा वोट डालने के दौरान मोबाइल फोन साथ ले जाने के साथ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज की गई थी।
धारा 126-A के तहत FIR दर्ज
इस मामले पर रिटर्निंग अधिकारी आशीष खरे ने कहा कि मंगलवार को थाना कोतवाली हरदा में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126 ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इस बारे में एडिशनल एसपी आरडी प्रजापति ने कहा कि तहसीलदार के प्रतिवेदन के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस थाने में आरोपी दिलावर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।