इंदौर में टंडन, मल्हार और शुक्ला हुए कांग्रेसी, अग्रवाल समाज ने बागड़ी के लिए मांगा टिकट

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में टंडन, मल्हार और शुक्ला हुए कांग्रेसी, अग्रवाल समाज ने बागड़ी के लिए मांगा टिकट

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर दौरे पर आए पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ शनिवार, 23 सितंबर शाम को कांग्रेस दफ्तर गांधी भवन में हुए कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए। इसमें कमलनाथ ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए पूर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रमोद टंडन की फिर से कांग्रेस में वापसी कराई। साथ ही राउ से बीजेपी के 35 साल पुराने नेता दिनेश मल्हार को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। उनके साथ ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए महू के नेता रामकिशोर शुक्ला को भी वापस कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान कमलनाथ ने सभी कांग्रेसियों से कहा कि अभी तक कांग्रेस का झंडा उठाया है, अब यह तीन माह सभी की निष्ठा की सबसे बड़ी परीक्षा है। इससे बेईमानी मत कीजिएगा। उन्होंने कहा कि मप्र का भविष्य दाव पर लगा है, शिवराज की झूठ की मशीन डबल स्पीड पर चल रही है। उन्हें अब 18 साल बाद बहन, कर्मचारी याद आ रहे हैं। यह सब चुनावी प्रलोभन हैं, भरोसा है कि मप्र का मतदाता प्रलोभन में नहीं आएगा।

खजराना गणेश मंदिर में चढ़ाए 25 हजार लड्‌डू

इसके पहले वह खजराना गणेश मंदिर भी गए और वहां पर 25 हजार लड्डुओं का भोग लगाया। उन्होंने प्रदेश की समृद्धि और विकास के लिए प्रार्थना की। इस दौरान अरविंद बागड़ी, सत्यनाराणय पटेल सहित सभी कांग्रेस नेता साथ थे।

अग्रवाल समाज ने अरविंद बागड़ी के लिए मांगा टिकट

मैरियट होटल में हुए अग्रवाल समाज के कार्यक्रम में कमलनाथ का स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में व्यापारी इस दौरान मौजूद थे। विधानसभा चुनाव को लेकर कमलनाथ को ज्ञापन सौंपते हुए अग्रवाल समाज के लिए टिकट की मांग की गई। उन्होंने कहा कि इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक, तीन, पांच और महू में समाज जन बड़ी संख्या में रहते हैं। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने समाज के सदस्य और पूर्व शहर कांग्रेसाध्यक्ष अरविंद बागड़ी को उम्मीदवार बनाने की पैरवी की।

कमलनाथ बोले- कांग्रेस का नहीं, सच्चाई का साथ दीजिए

कमलनाथ ने कहा कि व्यापारी वर्ग को यदि पूछता है, वो वह कांग्रेस ही है। आज हर कोई शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार से परेशान हैं। कोई व्यक्ति खुद इसका शिकार हुआ है तो कोई इसका गवाह जरूर है। उन्होंने इंदौर मेट्रो की प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाने के लिए 16 करोड़ रुपए मंजूर करने का किस्सा भी सुनाया। उन्होंने कहा कि भाषणबाजी से प्रदेश नहीं चलता। आर्थिक गतिविधि बहुत जरूरी है। मैंने IIFA कराया, क्या अपने लिए किया, पूरे प्रदेश में इंदौर की पहचान बनाई, लेकिन तब मेरा मजाक बनाया गया।

अग्रवाल समाज से क्या कहा

उन्होंने अग्रवाल समाज को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप कांग्रेस का साथ मत दीजिए, कमलनाथ का साथ में मत दीजिए लेकिन सच्चाई का साथ दीजिए। आप जानते हैं कि सच क्या है? बाद में कमलनाथ राउ में कवि सम्मेलन के लिए गए, इसके बाद वह भोपाल लौटेंगे। विविध आयोजनों के दौरान शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्‌ढा, कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री, विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, पूर्व विधायक अश्विन जोशी, पिटूं जोशी, चिंटू चौकसे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव, रीना सैतिया, अरविदं बागड़ी, सत्यनारायण पटेल, स्वप्निल कोठारी, विधायक हनी बघेल सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।

कमलनाथ का इंदौर दौरा Indore News कई बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल Rau reaches Kamal Nath Kamal Nath visits Indore Many BJP leaders join Congress मध्यप्रदेश न्यूज Madhya Pradesh News इंदौर समाचार राउ पहुंचे कमलनाथ