/sootr/media/post_banners/de5a0dce4fa9c461ff858ae239fc9c3c2cb2bc43deb937ad55be89fc8af56ca4.png)
SATNA. मध्यप्रदेश के सतना में एक सरकारी स्कूल के अध्यापक ने चुनावी ट्रेनिंग में भाग न लेने का कारण प्रशासन को बताते हुए एक पत्र लिखा। जिसमें आदमी ने प्रशासन से शादी करवाने की गुहार लगाई है। उस आदमी का कहना है कि उसकी रातें बर्बाद हो रही है, उसकी जल्द से जल्द शादी करवाई जाई। फिलहाल सरकार ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
ट्रेनिंग में न आने का प्रशासन ने मांगा जवाब
आदमी का नाम का नाम अखिलेश कुमार यादव बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 35 वर्ष है। जानकारी के मुताबिक ये आदमी भोपाल से लगभग 450 किलोमीटर दूर सतना जिले के गांव अमरपाटन का रहने वाला है। गौरतलब है कि अखिलेश 16-17 अक्टूबर को आयोजित एक चुनावी ट्रेनिंग के सेशन में नहीं पहुंचे थे। और इसके बाद जब उनसे इसका कारण बताओ नोटिस के माध्यम से यह कहा गया कि राष्ट्रीय महत्व के कार्य में लापरवाही के लिए निलंबित क्यों नहीं किया जाना चाहिए।
पत्र में लिखा 'पॉइंट टू पॉइंट रिप्लाई'
इस पत्र में आदमी ने अपनी शादी करवाने की बात कही है। 31 अक्टूबर को ये पत्र लिखा गया, जिसमें उन्होंने लिखा है पॉइंट टू पॉइंट रिप्लाई। साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा भेजे पत्र के जवाब में लिखा कि मेरा जीवन पत्नी के बिना कट रहा है, ऐसे में मेरी रातें बर्बाद हो रही हैं। इसलिए सबसे पहले मेरी शादी करवाई जाए। आदमी दहेज में 3.5 लाख रुपए और सिंगरौली टॉवर या रीवा के समदरिया इलाके में एक फ्लैट के लोन की भी मांग करता है। अंत में उसने लिखा है क्या करें? मेरे पास उचित शब्द नहीं हैं, आप ज्ञान के सागर हैं तो आप ही कुछ सुझाव दें।
एक साल पहले बंद किया था मोबाइल का इस्तेमाल
जिला प्रशासन उनके इस व्यवहार से संतुष्ट नहीं है। बता दें कि सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने 2 नवंबर को अखिलेश को शिक्षक पद से निलंबित किया था। जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने आदमी से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। उनके कुछ सहकर्मियों ने बताया कि अखिलेश पिछले कुछ दिनों से तनाव में रहते थे। वरना कारण बताओ नोटिस के जवाब में ऐसा पत्र कौन ही लिखता है? साथ ही उनके कुछ रिश्तेदारों से पता चला कि उन्होंने एक साल पहले मोबाइल फोन का इस्माल करना बंद कर दिया था।