भोपाल में तेजस, सुखोई और मिराज स्थापना दिवस पर वायुसेना का दिखाएंगे शौर्य, स्थापना दिवस पर वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
भोपाल में तेजस, सुखोई और मिराज स्थापना दिवस पर वायुसेना का दिखाएंगे शौर्य, स्थापना दिवस पर वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन

BHOPAL. इंडियन एयरफोर्स ने अपना 91वां स्थापना दिवस मनाने के लिए भोपाल को चुना था। आज सुबह 10 बजे से यहां एयर शो आयोजित किया जा रहा है। इस एयर शो में तेजस, मिराज और सुखोई समेत चिनूक,जगुआर और सूर्यकिरण जैसे विमान और हेलिकॉप्टर अपना शौर्य दिखाने जा रहे हैं। इस एयर शो में 65 लड़ाकू विमान शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगू भाई पटेल शिरकत करेंगे और सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत वायुसेना के आला अधिकारी मौके पर इसके साक्षी बनेंगे।

3 दिन किया अभ्यास

इससे पहले 26 -28 सितंबर तक वायुसेना के इस जंगी बेड़े ने भोपाल में एयर शो का अभ्यास किया था। इनमें से कुछ एयरक्राफ्ट भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचे थे जबकि कुछ एयरक्राफ्ट ग्वालियर और आगरा एयरबेस से उड़ान भरकर पहुंचते रहे। इस एयर शो के लिए राजाभोज एयरपोर्ट की नियमित उड़ानों को भी री-शेड्यूल किया गया था।

इस क्रम से होगा प्रदर्शन

एयर शो की शुरुआत आकाशगंगा के साथ होगी, जिसमें एमआई-17 हेलिकॉप्टर भोपाल से ही उड़ान भरेगा जिसमें 10 पैराजंपर्स मौजूद होंगे और आसमान से ही जंप करेंगे।

इसके बाद भीम डिस्प्ले के अंतर्गत चिनूक हेलिकॉप्टर उडान भरेंगे और बड़े तालाब के ऊपर अपनी क्षमता और शौर्य का प्रदर्शन करेंगे।

इसके बाद फ्लैग डिस्प्ले का प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें 4 चेतक हेलिकॉप्टर, 3 किरण एमके-2 फाइटर प्लेन शामिल रहेंगे।

इसके बाद विक फॉर्मेशन का प्रदर्शन किया जाना है जिसमें रुद्र हेलिकॉप्टर अपनी क्षमता का परिचय देंगे।

इसके बाद वायुसेना के सबसे हैवी एयरक्राफ्ट गजराज अपना शौर्य दिखाएगा, इसमें एक आईएल 78 आगरा से उड़ान भरेगा और 2 एम-2000 ग्वालियर से उड़ान भरकर यहां पहुंचेंगे।

इसके बाद स्टेबल रिफ्यूलिंग का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें 3 प्लेन शामिल रहेंगे। इसी तरह शमशेर डिस्प्ले में एरोहेड पोजिशन में 5 जगुआर शामिल रहेंगे।

इसके अलावा भारत डिस्प्ले, त्रिशूल डिस्प्ले के अलावा सूर्यकिरण डिस्प्ले भी प्रदर्शित किया जाएगा।

महिला पायलट भी टीम का हिस्सा

यह एयर शो बियोंड बाउंड्रीज थीम पर होने जा रहा है। जिसमें महिला पायलट को भी फ्लाई पास्ट में शामिल किया गया है। वायुसेना के एयर मार्शल एके भारती के मुताबिक वायुसेना हर साल नए शहर में शो करती है। इस बार भोपाल रास आया। यह अच्छा शहर है। इसके लिए काफी स्टडी की गई, फाइटर प्लेंस को हमेशा पक्षियों से दिक्कत होती है, सर्वे के मुताबिक यहां मानक ऊंचाई पर कम पक्षी मिले, जो कि एयर शो के लिए अच्छी बात होती है।






MP News MP न्यूज़ Foundation Day of Air Force Air Show of Air Force Shaurya will show fighter plane वायुसेना का स्थापना दिवस वायुसेना का एयर शो फाइटर प्लेन दिखाएंगे शौर्य