Raipur. भाजयूमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हुए हैं। इस दौरान सूर्या ने प्रदेश सरकार पर सीजीपीएससी मसले को लेकर जमकर निशाना साधा है। सूर्या ने कहा है कि राज्य सरकार के कुशासन के कारण सबसे ज्यादा नुकसान प्रदेश के युवाओं को हो रहा है। अब यूवा वोट के जरिए अपना आक्रोश दर्ज कराने वाले हैं।
'सीजीपीएससी मसले को लेकर लाठियां खाईं'
तेजस्वी सूर्या ने कहा है कि इस प्रवास पर आने से पहले छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ सीएम हॉउस का घेराव किया गया था, इस बार संकल्प के साथ पहुँचे हैं। बीजेपी को मुख्यमंत्री निवास के अंदर प्रतिस्थापित करने लिए यहां आएं हैं। युवाओं के आक्रोश विशेष रूप से सीजीपीएससी में घोटाला को लेकर युवा मोर्चा ने न्याय मांगने का काम किया था। मुझे इस बात का गर्व है कि जो मुद्दे हमने उठाए, न्याय मांगा, युवाओं के लिए लाठियां खाईं। इसका प्रतिफल हमें कोर्ट के जरिए मिला है। मैं मानता हूं कि आने वाले दिनों में देश के हर प्रदेश की सरकार चाहे वह छत्तीसगढ़, राजस्थान या कर्नाटक हो। हर सरकार को अपने पीएससी सिस्टम में रिफॉर्म्स करने की ऑपर्चुनिटी कोर्ट के स्टे के जजमेंट से मिला है। यह प्रदेश के सभी युवाओं की जीत है।
'वोट के जरिए दर्ज होगा आक्रोश'
युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ने को लेकर तेजस्वी सूर्या ने कहा कि राज्य सरकार के कुशासन का सबसे ज्यादा नुकसान युवाओं को हुआ है। सरकार हजारों युवाओं की आशा आकांक्षाओं को खो चुकी है। युवाओं के बीच का आक्रोश प्रदेश के युवा चुनाव के संदर्भ में अपने वोट में दर्ज करेंगे। पिछले पांच साल से युवाओं के आक्रोश को व्यक्त करने युवा मोर्चा ने प्लेटफार्म दिया है। युवा मोर्चा के 10 राष्ट्रीय स्तर के कार्यकर्ता चुनाव संदर्भ में काम करेंगे. मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ आज प्रशिक्षण भी रखे हैं।