टेलीकॉम कंपनी के मैनेजर ने सोशल मीडिया पर लड़कियों को फंसाकर ठगे लाखों रुपए, 10 साल से कर रहा था ये काम

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
टेलीकॉम कंपनी के मैनेजर ने सोशल मीडिया पर लड़कियों को फंसाकर ठगे लाखों रुपए, 10 साल से कर रहा था ये काम

BHOPAL. टेलीकॉम कंपनी के मैनेजर ने सोशल मीडिया पर लड़कियों को फंसाकर लाखों रुपए की कमाई कर ली। बता दें कि आरोपी सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाकर धमकी देता था और पैसे कमाता था। गुजरात की वड़ोदरा पुलिस ने मैनेजर को भोपाल से एक हफ्ते पहले गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी 10 साल से कर रहा था ये काम-

आरोपी रोहित सिंह एक टेलीकॉम कंपनी का मैनेजर है, उसके पिता सीआईएसएफ से रिटायर्ड हैं। रोहित ने पुलिस को बताया कि उसे प्यार में धोखा मिलने के बाद से उसका लड़कियों पर से यकीन उठ गया है। इसलिए वह ऐसा करता था। पुलिस के मुताबिक रोहित अब तक 100 से ज्यादा डॉक्टर और इंजीनियर लड़कियों के साथ ऐसा कर चुका है। वड़ोदरा के केस में उसने एक लड़की से ब्लैकमेलिंग के नाम पर 12 लाख रुपए वसूले हैं। बता दें कि पुलिस को उसके मोबाइल से कई लड़कियों के अश्लील वीडियो मिले हैं। रोहित बीते 10 साल से ये सब कर रहा है। अब तक वह भोपाल की आठ और दिल्ली की 10 लड़कियों के साथ ऐसा कर चुका है।

सोशल मीडिया पर खुद को डायमंड बताता था

आरोपी रोहित सोशल मीडिया पर अलग-अलग फेक प्रोफाइल बनाकर लड़कियों को फंसाता था। किसी प्रोफाइल में वह जज, पुलिस अफसर और किसी में तो डायमंड किंग बताता था। लड़कियों से दोस्ती कर उनका भरोसा जीतता था। फिर उन्हें वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था। पुलिस ने रोहित की 12 ई-मेल आईडी, 10 मोबाईल नंबर और 10 बैंक अंकाउट जब्त किए हैं।

एमपी भोपाल खबर मैनेजर ने लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाकर धमकी एमपी में लड़कियों को फंसाकर मैनेजर ने लाखों रुपए की कमाई टेलीकॉम कंपनी के मैनेजर ने लाखों रुपए ठगे MP Bhopal news manager threatened by making obscene videos of girls manager earned lakhs of rupees by trapping girls in MP Telecom company manager cheated lakhs of rupees