संजय गुप्ता, INDORE. कांग्रेस नवरात्रि में विधानसभा चुनाव की पहली सूची जारी करने जा रही है। जल्द ही नामों का खुलासा होगा, इसी बीच इंदौर विधानसभा तीन से टिकट की लड़ाई को लेकर दो चचेरे भाईयों अश्विन जोशी और पिंटू उर्फ दीपक जोशी के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। दो दिन पहले गांधी भवन में पिंटू ने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस विवेकपूर्ण निर्णय लेती है तो यह सीट हम कांग्रेस को दिलवा कर रहेंगे, चुनाव में यह पहली सीट होगी जो कांग्रेस जीतेगी। वहीं शुक्रवार को पिंटू ने स्वर्गीय पिता महेश जोशी को लेकर वीडियो सीरीज जारी करने की घोषणा करते हुए पहला पार्ट जारी कर दिया है। जानकारों के अनुसार वह अपने पिता और कांग्रेस के दिग्गज नेता के नाम और काम को आगे कर अब इस टिकट के लिए भावनात्मक दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे पार्टी उन्हें ही टिकट दें।
विधानसभा तीन में तीन दावेदार
इंदौर विधानसभा तीन में लगातार जोशी परिवार ही चुनाव लड़ता आता है। अभी यहां से दावेदारों की बात करें तो पूर्व विधायक अश्विन जोशी के साथ ही उनके चचेरे भाई पिंटू जोशी और वहीं अरविंद बागड़ी तीसरे दावेदार हैं। हालांकि, रेस में पिंटू जोशी का नाम आगे बताया जा रहा है। उधर, अश्विन जोशी भी हर जगह अपना नाम आगे बढ़ाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। उधर, शहराध्यक्ष पद को हाथ से खो चुके बागड़ी जीतू पटवारी और शोभा ओझा के साथ ही अग्रवाल समाज के जरिए टिकट की जुगत में हैं।
यह खबर भी पढ़ें
अश्विन को बीते चुनाव का वादा याद दिला रहे पिंटू
अश्विन जोशी साल 1998, 2003 और 2008 में लगातार तीन बार चुनाव जीते, लेकिन साल 2013 में बीजेपी की उषा ठाकुर से हार गए थे। इसके बाद साल 2018 के चुनाव के दौरान टिकट का विवाद उठा तब कहा जाता है कि वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सभी पक्षों में सुलह कराई और बात हुई कि इस बार अश्विन चुनाव लड़ेंगे और अगली बार पिंटू को मौका दिया जाएगा। साल 2018 में अश्विन फिर मैदान में उतरे, लेकिन बीजेपी के आकाश विजयवर्गीय से हार गए। अब टिकट की बात आई तो अश्विन ने फिर दावा ठोका और वहीं पिंटू ने खुल्लम खुल्ला कहा कि भाई को बीती बार का वादा निभाना चाहिए और पार्टी को भी। मुझे इस बार टिकट दिया जाना चाहिए, मैं दावेदार हूं। वहीं अश्विन की भी 'आप' से चर्चा होने की बात सामने आई। हालांकि, उन्होंने वीडियो जारी कर इसका खंडन किया।
यह खबर भी पढ़ें
दो बार विधायक रहे चुके महेश जोशी, कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे
महेश जोशी कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हैं। इंदौर में उनके बिना कांग्रेस में कोई फैसला नहीं होता था। वह साल 1980, 1985 में कांग्रेस के विधानसभा तीन से लगातार दो बार विधायक रहे, साल 1990 में वह बीजेपी के गोपी नेमा से चुनाव हार गए। साल 1993 में कांग्रेस ने अनवर खान को टिकट दिया और फिर 1998 से 2019 तक लगातार पांच बार अश्विन जोशी ने चुनाव लड़ा, इसमें वह पहले तीन चुनाव जीते और फिर 2013 व 2018 में लगातार हारे। अब पिंटू जोशी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं।
आकाश के जाने के बाद बागड़ी के नाम की भी संभावनाएं बढ़ी
उधर, इस बार विधानसभा तीन से आकाश विजयवर्गीय का टिकट कटना तय माना जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस और जोश में हैं कि कोई नया प्रत्याशी आएगा, ऐसे में जीतने की संभावनाएं और बढ़ सकती हैं। इसके चलते तीनों दावेदार इस मौके को छोड़ना नहीं चाहते हैं। बागड़ी के विजयवर्गीय परिवार से बेहतर संबंध रहे हैं और ऐसे में आकाश के होने तक उनके नाम को लेकर आपत्तियां चल रही थीं, लेकिन अब जबकि आकाश नहीं है तो फिर दोनों भाईयों के बीच की लड़ाई को देखते हुए उनके नाम की भी संभावना बढ़ने लगी है