इंदौर में पिता, बहन की हत्या करने वाला आरोपी गोवा में पकड़ाया, पिता शादी नहीं करा रहे थे, ना कार की चाबी देते थे इसलिए की वारदात

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में पिता, बहन की हत्या करने वाला आरोपी गोवा में पकड़ाया, पिता शादी नहीं करा रहे थे, ना कार की चाबी देते थे इसलिए की वारदात

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में रिटायर्ड बैंक अफसर पिता और बड़ी बहन की हत्या के आरोपी पुलिन उर्फ पुल्कित धामंदे को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इंदौर की संयोगितागंज पुलिस को शनिवार रात उसे सौंपा है। रविवार देर रात उसे इंदौर लाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उम्र 46 साल हो गई थी और शादी नहीं होने से पिता से नाराज था। कुछ दिन नशा मुक्ति केंद्र में भी रह चुका था। यह भी खुलासा हुआ है कि पिता उसे कभी कार की चाबी तक नहीं देते थे। बात-बात पर टोकते रहते थे। आरोपी मानता था कि बहन ही उसके पिता को भड़काती है, इसलिए उसे भी मार दिया। वह मां को मारने के लिए भी दूसरे घर भी गया था, लेकिन उनके दरवाजा नहीं खोलने से जान बच गई। वहीं आरोपी को अपने गुनाह का कोई अफसोस नहीं दिखा, उसने पकड़े जाने के बाद पुलिसकर्मियों से चाय भी मांगी और आराम से चाय पी और बात की।

यह है मामला

मामला संयोगितागंज थाना क्षेत्र में 8 नवंबर का है। कुटुम्ब अपार्टमेंट के रहने वाले 76 वर्षीय पिता किशोर धामन्दे (रिटायर्ड बैंक अफसर) और बहन रमा अरोरा (53) की पुलिन उर्फ पुल्कित ने हत्या कर दी थी। उसके बाद कई घंटों तक वह लाशों के पास ही बैठा रहा। उसके बाद भागकर गोवा पहुंच गया था। पुलिस को बैंक ट्रांजेक्शन से उसकी बदलती लोकेशन पता चलती गई। जैसे ही वह होटल बदलने के लिए बुकिंग साइट पर गया तो पुलिस को उसकी जानकारी लग गई।

खर्च के लिए पिता का एटीएम कार्ड ले गया था

इंदौर पुलिस को आरोपी की लोकेशन पहले गुजरात मिली, फिर गोवा में। यहां जिस ATM से उसने रुपए निकाले। उसके सामने ही एक होटल में वह 10 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक रुका। आरोपी लगातार अपने पिता का एटीएम कार्ड इस्तेमाल कर रहा था। डबल मर्डर की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के बैंक एटीएम ट्रांजेक्शन के आधार पर उसे गोवा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गोवा क्राइम ब्रांच से संपर्क कर आरोपी की फोटो भेजी थी।इसलिए भी था आरोपी नाराज

पुलिन ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि बहन उसके पिता को उसके खिलाफ भड़काती रहती थी। बात-बात पर वह रोक-टोक करते थे। पिता ने कार ले ली, लेकिन कभी चाबी नहीं देते। नौकरी करने के दौरान उसके सारे रुपए भी पिता रख लेते। घर में खाने को लेकर उसे रोक-टोक करते थे। यह बात उसे अच्छी नहीं लगती। शादी भी नहीं हो रही थी।

Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार Accused of murder of father and sister arrested in Indore Where was the accused of murder of father and sister arrested Double murder case in Indore इंदौर में पिता-बहन की हत्या का आरोपी गिरफ्तार पिता-बहन की हत्या का आरोपी कहां से पकड़ाया इंदौर में दोहरा हत्याकांड