रिटायर्ड फौजी था पटवारी, कलेक्टर-SP नहीं पहुंचे घटना स्थल, पटवारी संघ का आरोप - शव घर पहुंचाया, बोले-एक्सीडेंट में मौत

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
रिटायर्ड फौजी था पटवारी, कलेक्टर-SP नहीं पहुंचे घटना स्थल, पटवारी संघ का आरोप -  शव घर पहुंचाया, बोले-एक्सीडेंट में मौत

SHAHDOL. शहडोल में पटवारी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या ने मध्यप्रदेश ने लॉ एंड ऑर्डर को हिला कर रख दिया है। जिस पटवारी की रेत माफिया ने हत्या कर दी वह रिटायर्ड फौजी था। फौज की नौकरी से रिटायर होने के बाद 2018 में प्रसन्न सिंह बघेल ने पटवारी की नौकरी जॉइन की थी। तब से पटवारी बघेल शहडोल जिले में ही पोस्टेड थे। वह अपने घर का इकलौता चिराग था, जिसे खनन माफिया ने बुझा दिया। इस सब के बाद कलेक्टर वंदना वैद्य और एसपी कुमार प्रतीक के घटना स्थल पर नहीं पहुंचने से पटवारी संघ में आक्रोश है।

ADGP डीसी सागर पहुंचे घटना स्थल, ड्राइवर गिरफ्तार

शहडोल जोन के ADGP डीसी सागर ने जिला प्रशासन की ओर से घटना स्थल का निरीक्षण किया और घटना को हृदयविदारक बताया। एडीजीपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक के अलावा ट्रैक्टर मलिक नारायण सिंह निवासी मैहर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

ADGP डीसी सागर पहुंचे घटना स्थल, ड्राइवर गिरफ्तार

शहडोल जोन के ADGP डीसी सागर ने जिला प्रशासन की ओर से घटना स्थल का निरीक्षण किया और घटना को हृदयविदारक बताया। एडीजीपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक के अलावा ट्रैक्टर मलिक नारायण सिंह निवासी मैहर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

प्रशासन ने घर में बताया एक्सीडेंट से मौत

रीवा जिले के सेमरिहा थाना अंतर्गत बरांव गांव में पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल का गांव है। घर में बुजुर्ग माता-पिता रहते थे। प्रशासन की ओर से घर में सूचना दी गई कि पटवारी प्रसन्न की सड़क हादसे में मौत हो गई है। प्रसन्न की बहन और बहनोई ने घर में अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी की और आनन-फानन में अंतिम संस्कार करवा दिया गया।

कलेक्टर- एसपी क्यों नहीं पहुंचे घटना स्थल

पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण मिश्रा ने कहा कि जिले में इतनी बड़ी घटना हो गई और कलेक्टर-एसपी जिला मुख्यालय में ही बैठकर बयानबाजी करते रहे। दोनों अफसरों ने घटना स्थल का निरीक्षण क्यों नहीं किया। यह एक बड़ा सवाल है। सुबह सात बजे ही पीएम कराकर आनन-फानन में शव को सेमरिहा के लिए रवाना कर दिया गया।

पटवारी संघ करेगा विरोध प्रदर्शन

पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष मिश्रा ने बताया कि इस मामले में पटवारी संघ विरोध प्रदर्शन करेगा। रात में बिना सुरक्षा के पटवारियों में दल को पेट्रोलिंग के लिए क्यों भेजा गया। यह बड़ी लापरवाही की श्रेणी में आता है। मैं जब अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचा तो वहां पता चला कि प्रसन्न बघेल की एक्सीडेंट में मौत हुई। यह गलत सूचना प्रशासन ने प्रसन्न के गांव में पहुंचाई। पटवारी संघ इस मिलीभगत के खिलाफ आंदोलन करेगा।

शहडोल समाचार रिटायर्ड फौजी था पटवारी शहडोल में पटवारी को ट्रैक्टर से कुचला Patwari was a retired army man Patwari crushed by tractor in Shahdol मध्यप्रदेश न्यूज Shahdol News Madhya Pradesh News