Social Media पर Troll हो रहे अधकचरा ज्ञान वाले नेता, मंत्रीजी ने तो चंद्रयान में यात्री बिठा दिए

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
Social Media पर Troll हो रहे अधकचरा ज्ञान वाले नेता, मंत्रीजी ने तो चंद्रयान में यात्री बिठा दिए

चंद्रयान-3 की कामयाबी के बाद नेताओं के रिएक्शन आ रहे हैं... पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चंद्रयान के बहाने 80 के दशक में अंतरिक्ष में पहुंचे राकेश शर्मा (एस्ट्रोनॉट) से जुड़े वाकये का जिक्र किया और नाम बोल गईं राकेश रोशन (एक्टर)... इधर, राजस्थान के खेलमंत्री ने तो ये तक कह डाला कि चंद्रयान में बैठकर जो लोग चांद पर गए थे वो सुरक्षित लौट आए हैं... उन्हें बधाई... भई वाह! क्या ज्ञान है... 

Advertisment