जोधपुर में 150 करोड़ की ठगी करने वाले की रिमांड खत्म, कोर्ट में होगा पेश, गर्लफ्रेंड अभी भी फरार

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
जोधपुर में 150 करोड़ की ठगी करने वाले की रिमांड खत्म, कोर्ट में होगा पेश, गर्लफ्रेंड अभी भी फरार

JODHPUR. शेयर बाजार में निवेश के नाम पर लोगों के साथ 150 करोड़ रुपए ठगने वाले सूर्यप्रकाश की रिमांड शनिवार को खत्म हो जाएगी। बता दें कि कुड़ी थाना पुलिस ने आरोपी को दोबारा रिमांड पर लिया था। अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस मामले की जांच कर रही है

आरोपी सूर्यप्रकाश को 5 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था। जब आरोपी से पूछताछ की गई तब सामने आया कि वह अलग-अलग मोबाइल से लेनदेन करता था। जिन्हें बरामद करने में पुलिस जुटी हुई है। मोबाइल मिलने के पुलिस को आगे की जानकारी मिल सकेगी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड मोनिका ठक्कर के खाते में कई लेनदेन किए थे। हालांकि, मोनिका अभी फरार है।

विदेशों में ठगी के पैसों से उड़ाए मजे

आरोपी ने एक फर्जी खाता भी बनाया था, जिसकी मदद से वह कई प्रकार के लेनदेन करता था। यही नहीं बल्कि सूर्यकुमार इन पैसों से विदेश भी घूमा है। इसके खिलाफ सबसे पहले आरोप लगाने वाले पीड़ित ने एएसआई पर भी आरोप लगाया है। बता दें कि सूर्यकुमार के साथ कुछ पुलिसवाले भी जुड़े हुए थे।

Fraud in the name of investment in stock market Suryaprakash's remand ended remand of the person who cheated Rs 150 crore ended fraud accused in Jodhpur will appear in the court शेयर बाजार में निवेश के नाम ठगी सूर्यप्रकाश की रिमांड खत्म 150 करोड़ की ठगी करने वाले की रिमांड खत्म जोधपुर में ठग आरोपी कोर्ट में पेश होगा