उज्जैन में महाकाल का गर्भगृह फिलहाल बंद ही रहेगा, मंदिर समिति की बैठक में गर्भगृह खोलने पर नहीं हुआ कोई विचार

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
उज्जैन में महाकाल का गर्भगृह फिलहाल बंद ही रहेगा, मंदिर समिति की बैठक में गर्भगृह खोलने पर नहीं हुआ कोई विचार

UJJAIN. श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के श्रद्धालुओं को अब गर्भगृह चालू होने का इंतजार है। लेकिन फिलहाल गर्भगृह आम श्रद्धालुओं के लिए बंद ही रहेगा। प्रबंधन समिति का कहना है कि हर दिन दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं को दर्शन कराना संभव नहीं है। बता दें, 7 अक्टूबर को महाकाल मंदिर समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया है। 4 जुलाई 2023 को शुरू हुए श्रावण के अधिकमास के चलते मंदिर प्रबंध समिति गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। ये अभी भी जारी रहेगी।

गर्भगृह आम श्रद्धालुओं के लिए रहेगा बंद

दरअसल शनिवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में गर्भगृह खोलने पर कोई विचार नहीं हुआ। बता दें, विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में लगातार भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं महाकाल लोक बनने के बाद हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचते हैं। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का कहना है कि हर दिन दो लाख से ज्यादा लोगों को दर्शन कराना संभव नहीं है। हालांकि स्थानीय लोगों को एक दिन भस्म आरती में नि:शुल्क अनुमति देने का फैसला पहले ही हो चुका है। इस व्यवस्था को जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा।

तीन माह से श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी है रोक

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के लिए एंट्री 4 जुलाई 2023 से बंद है, जो अभी भी जारी रहेगी। हालांकि प्रतिबंध के बाद भी वीआईपी गर्भगृह में जाकर दर्शन कर रहे है। गर्भगृह के अंदर वर्तमान में सिर्फ मंदिर के अधिकृत पंडित-पुजारी ही आरती-पूजा करने और जल चढ़ाने जा सकते हैं। श्रावण का अधिकमास होने से लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए समिति ने गर्भगृह में प्रवेश बंद रखने का फैसला लिया था। हालांकि श्रद्धालुओं को अब गर्भगृह चालू होने का इंतजार है।

MP News एमपी न्यूज Shri Mahakaleshwar Temple in Ujjain sanctum sanctorum of Mahakal remain closed Mahakaleshwar Temple Management Committee meeting उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर महाकाल का गर्भगृह रहेगा बंद महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक