नक्‍सली दहशत पर लोकतंत्र का जज्‍बा भारी, सुबह से दो IED ब्‍लास्‍ट लेकिन मतदान नहीं रुका, बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
नक्‍सली दहशत पर लोकतंत्र का जज्‍बा भारी, सुबह से दो IED ब्‍लास्‍ट लेकिन मतदान नहीं रुका, बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार

गंगेश द्विवेदी/ RAIPUR. छत्‍तीसगढ़ में पहले चरण में मतदान के दौरान नक्‍सली दहशत के बीच लोकतंत्र का जज्‍बा मतदाताओं के बीच भारी पड़ा है। निवार्चन आयोग की चाक-चौबंद व्‍यवस्‍था के बावजूद सुबह से दो IED ब्‍लास्‍ट कर नक्‍सलियों नें मतदान प्रभावित करने की कोशिश की लेकिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारों को रोक पाने में नाकाम रहे हैं। 20 में से 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। सुदूर अंचल के इन सीटों पर नक्‍सली प्रभाव के कारण दाेपहर 3 बजे तक ही मतदान का समय निर्धारित किया गया है। इन दस सीटों के मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने सुबह 6 बजे से पहुंचने लगे थे।

बस्‍तर संभाग की 9 अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा और राजनांदगांव जिले की एक मोहला-मानपुर इसमें शामिल हैं। वहीं पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी के साथ बस्‍तर संभाग की तीन सीटों बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट पर मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ। इन सीटों पर नक्‍सल प्रभाव अपेक्षाकृत कम है। यहां शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

 डर से उंगली पर स्याही नहीं लगवा रहे मतदाता

 नक्सली खौफ के चलते धुर नक्‍सल बूथ पर ग्रामीण मतदान की स्याही लगवाने से मना कर दिया। उन्‍हें डर है कि नक्‍सली अंगुली में स्‍याही देखेंगे तो हाथ काट देंगे। नक्‍सलियों ने मतदान करने पर हाथ काटने का फरमान ग्रामीणों को जारी किया है। नक्‍सली बहिष्‍कार के बावजूद अंदरूनी इलाके में ग्रामीण अपने अपने साधनों से पहुंच रहे हैं। यहां तक कि 7 से 8 किमी पैदल चलकर भी वोट डालने आ रहे हैं।

वेब कास्टिंग के जरिये 2431बूथों पर निर्वाचन आयोग की कड़ी नजर

छत्‍तीसगढ़ में पहले चरण की 20 विधानसभा सीटों में नक्‍सली साये में हो रहे मतदान के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिए इन सीटों पर कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 2431 केंद्रों पर आयोग की सीधी नजर है। आयोग के अफसरों के अनुसार वेब कास्टिंग के जरिये 2431 केंद्रों में चल रही पूरी गतिविधियों का रायपुर में स्थित मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) कार्यालय से सीधी नजर रखी जा रही है। सीईओ कार्यालय में पूरी टीम सुबह से बैठी हुई है, जो इन 2431 केंद्रों में चल रहे मतदान की निगरानी कर रहे हैं। इसके लिए सीईओ कार्यालय में कमांड कंट्रोल रुम बनाया गया है।

156 केंद्रों पर हेलीकाप्‍टर से पहुंचे मतदान दल

सीईओ कार्यालय के अनुसार पहले चरण के मतदान के लिए कुल 21216 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही 4204 का रिजर्व स्‍टाफ भी रखा गया है। दुर्गम और संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित 156 मतदान केंद्रों पर मतदान दलों को हेलीकॉप्‍टर के माध्‍यम से पहुंचाया गया है।

मतदान से पहले IED ब्लास्ट, कोबरा बटालियन का जवान घायल

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान से पहले IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गए। घायल जवान का नाम श्रीकांत हैं और कोबरा 206 में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। फिलहाल जवान का उपचार जारी है।दरअसल, आज तड़के सुबह सुकमा के तोंडामार्का कैंप से कोबरा 206 के जवान एरिया डॉमिनेशन अभियान में एलमागुण्डा गांव की ओर निकले थे। गश्त के दौरान निरीक्षक श्रीकांत का पैर नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED में पड़ने से ब्लास्ट हो गया। धमाके की चपेट में आने से निरीक्षक घायल हो गए। इस घटनाके बाद घायल जवान को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर जवान की हालत ठीक बताई जा रही है। कोंटा में मतदान के बीच नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी फायरिंग से डर कर नक्सली भाग निकले। बंडा मतदान केंद्र की ये घटना है।

कोंटा में धुआधार फायरिंग हुई

 कोंटा के बंडा मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। नक्सली यहां हो रहे मतदान से बौखलाए हुए थे और इसी विरोध के चलते बंदूकधारी नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। जवानों ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की। जवानों की कार्रवाई से डर कर नक्सली मौके से भाग निकले है। कुछ देर तक मतदान प्रभावित था, जिसे फिर से शुरू करवा लिया गया है।

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Voting continues in Chhattisgarh Naxalites made 2 IED blasts Naxalites have boycotted voting voters are not getting their fingers inked छत्तीसगढ़ में मतदान जारी नक्सलियों ने किए 2 आईईडी ब्लास्ट नक्सलियों ने किया है मतदान बहिष्कार उंगली में स्याही नहीं लगवा रहे वोटर्स