BHOPAL. भोपाल के सूखी सेवनिया में 3 दिन के भीतर चोरों ने 2 जैन मंदिरों को निशाना बनाया है। चोर ताले तोड़कर मंदिर में दाखिल हुए और चांदी के आधा सैंकड़ा छत्र ही नहीं बल्कि चांदी की मूर्तियों से भरी तिजोरी को भी अपने साथ ले गए। चोरों ने आदिनाथ भगवान की अष्टधातु की मूर्ति को भी चुरा लिया है। मंदिर प्रबंधन के मुताबिक चोरों ने जो सामान चुराया वह तो महज 16 लाख रुपए का ही है, लेकिन उस सामान के प्रति लाखों जैन श्रद्धालुओं के आस्था जुड़ी हुई है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे चोर
घटना की सूचना पर पुलिस अहिंसा स्थली कॉलोनी में छानबीन के लिए पहुंची। यह कॉलोनी रेलवे स्टेशन से सटी हुई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में चोर दिखाई दिए हैं। पुलिस उनके हुलिए के आधार पर खोजबीन में जुट गई है। मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है।
इससे पहले भी बना चुके जैन मंदिर को निशाना
बता दें कि 3 दिन में जैन मंदिर को निशाना बनाने की यह दूसरी वारदात है। इससे पहले रविवार को नीलबड़ में दिगंबर जैन मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति को चुरा लिया था। इधर अहिंसा स्थली कॉलोनी में हुई चोरी में चोरों ने बाउंड्री वॉल पर लगी जाली का काटा और मेन गेट के 5 ताले तोड़कर मंदिर में दाखिल हुए और बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
तिजोरी नहीं उखाड़ पाए चोर
सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि रात ढाई बजे चोर मंदिर में दाखिल हुए थे। मूर्तियां और चांदी के छत्र, आभामंडल के साथ एक लॉकर भी अपने साथ ले गए। वहीं चोरों ने कैश से भरी तिजोरी भी उखाड़ने की भी कोशिश की लेकिन इसमें वे नाकाम रहे। बताया जा रहा है कि मंदिर में 3 चोर दाखिल हुए थे, जबकि दो चोर बाहर रहकर निगरानी का काम कर रहे थे।