विधानसभा चुनाव में दोनों तरफ लगी है विरोध की आग, कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, आत्मदाह का भी प्रयास

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
विधानसभा चुनाव में दोनों तरफ लगी है विरोध की आग, कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, आत्मदाह का भी प्रयास

BHOPAL. मध्यप्रदेश में इस मर्तबा विधानसभा चुनाव का परिदृश्य कुछ अलग ही है। बीजेपी में जहां आक्रोशित कार्यकर्ता पहली मर्तबा इस कदर मारपीट पर उतारू हुए तो कांग्रेस में भी टिकट वितरण से असंतुष्ट कार्यकर्ता बिफरे हुए हैं। रविवार को बड़नगर के विधायक मुरली मोरवाल के समर्थक कमलनाथ के बंगले पहुंचे। जहां एक कार्यकर्ता ने आत्मदाह तक की कोशिश कर डाली। वहीं कार्यकर्ता इस फैसले के विरोध में शीर्षासन की मुद्रा में भी दिखाई दिए।

पेट्रोल छिड़ककर किया आत्मदाह का प्रयास

कमलनाथ के बंगले के बाहर इकट्ठा लोग बड़नगर की टिकट बदलने की मांग कर रहे थे। इस दौरान विधायक समर्थकों ने खुद पर पेट्रोल भी छिड़क लिया, आत्मदाह का प्रयास कर रहे कार्यकर्ताओं को किसी तरह पुलिस ने रोका। विधायक मोरवार का कहना था कि बीजेपी उन्हें 30-40 करोड़ दे रही थी, मंत्री बनाने का भी वादा था लेकिन वे उस वक्त नहीं बिके। लेकिन पार्टी ने मुझ जैसे को भी टिकट के काबिल नहीं समझा। मोरवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की भी बात कही है।

विजयवर्गीय का आरोप- पैसे लेकर टिकट बांट रहे कमलनाथ

BJP के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के उमीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर लगाए पैसे लेकर टिकट देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। वह कमलनाथ के घर के बाहर आत्मदाह करने वाले कार्यकर्ताओ को लेकर बोले मुझे जो जानकारी मिली है कमलनाथ ने टिकट के पैसे लिए है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ही कहा के हमने दो दो तीन तीन चार चार करोड़ रु खर्च किये है पार्टी में दिए कितनो को टिकट नहीं मिला है

निवाड़ी के कार्यकर्ताओं ने भी किया प्रदर्शन

इधर भोपाल के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी निवाड़ी से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता रजनीश पटेरिया के समर्थक थे जो निवाड़ी से अमित राय को टिकट दिए जाने से नाराज थे। बता दें अमित राय हाल ही में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं। इसी तरह अनेक विधानसभा सीटों के कार्यकर्ता टिकट वितरण पर नाखुशी जताने प्रदेश कार्यालय के बाहर जमा हुए और विरोध किया।


Dissatisfaction over ticket distribution demonstration at Kamal Nath's bungalow attempt at self-immolation Kailash Vijayvargiya's allegation टिकट वितरण पर असंतोष कमलनाथ के बंगले पर प्रदर्शन आत्मदाह का प्रयास कैलाश विजयवर्गीय का आरोप