इस बार BJP में भी कार्यकर्ता कांग्रेस की तरह कर रहे विरोध, सिंधिया की कार के सामने लेटे कार्यकर्ता, ग्वालियर में जबर्दस्त विरोध

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
इस बार BJP में भी कार्यकर्ता कांग्रेस की तरह कर रहे विरोध, सिंधिया की कार के सामने लेटे कार्यकर्ता, ग्वालियर में जबर्दस्त विरोध

GWALIOR. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण को लेकर इस बार बीजेपी में जबर्दस्त विरोध देखा जा रहा है। अब तक अनुशासन और नीति के तहत अनुशासित कार्यकर्ता कांग्रेसियों की तरह विरोध पर उतारू हैं। जबलपुर में केंद्रीय मंत्री से धक्कामुक्की और गनर से मारपीट हुई, वहीं ग्वालियर में भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को विरोध का सामना करना पड़ा। रविवार को ग्वालियर में नाराज कार्यकर्ता सिंधिया की कार के सामने जा लेटे। ग्वालियर में इस बार 6 सीटों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की बगावत खुलकर सामने आ रही है।

ये दिग्गज करा रहे विरोध

बीजेपी की ओर से विरोध का झंडा बुलंद करने वालों में दिवंगत नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह ने बुरहानपुर में विरोध का बिगुल फूंक दिया है। इधर पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने कैलाश विजयवर्गीय पर टिकट कटवाने का आरोप लगाया। उधर जबलपुर उत्तर सीट से अभिलाष पांडे को टिकट दिए जाने पर पूर्व मंत्री शरद जैन और अन्य दावेदारों के समर्थकों ने वीडी शर्मा को जमकर कोसा। ग्वालियर में पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने अपने मामा अटल बिहारी वाजपेयी की कविता पोस्ट कर तेवर जाहिर कर दिए। वहीं भोपाल में उमाशंकर गुप्ता के समर्थक भी वीडी शर्मा का घेराव करने पहुंचे।

तोमर का बयान- स्थिति नियंत्रण में, ठंडा हो जाएगा विरोध

चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस विरोध और बगावती तेवरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि थोड़ा बहुत मतभेद तो हर जगह होता है क्योंकि टिकट की चाह कई लोग करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर स्थिति नियंत्रण में है। कांग्रेस कुछ भी दावा कर सकती है, पहले वे अपने घर के हाल देखें।

कई सीटों पर निर्दलीय लड़ेंगे भाजपाई

बता दें कि टिकट वितरण से असंतुष्ट नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है। चाचौड़ा से ममता मीणा आम आदमी पार्टी, लहार में रसाल सिंह बीएसपी, भिंड में संजीव कुशवाह, मुरैना में पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह के बेटे राकेश बीएसपी स, रैगांव में पुष्पराज बागरी और रानी बागरी समेत सीधी में विधायक केदारनाथ शुक्ला निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर चुके हैं।


यहां भी विरोध

बता दें कि जिन सीटों पर कार्यकर्ता विरोध पर उतारू हैं उनमें भोपाल दक्षिण पश्चिम, पवई, टीकमगढ़, जबलपुर उत्तर, त्यौंथर, उज्जैन उत्तर, बुरहानपुर, जोबट, ग्वालियर पूर्व, जोबट, कालापीपल, अलीराजपुर, अटेर, रैगांव, नागौद, वारासिवनी, भिंड, होशंगाबाद, मनावर, महू और महेश्वर समेत देपालपुर की सीटें शामिल हैं।


MP News एमपी न्यूज Protest by workers in BJP workers dissatisfied with ticket distribution protested in front of Scindia बीजेपी में कार्यकर्ताओं का विरोध टिकट वितरण से असंतुष्ट कार्यकर्ता सिंधिया के सामने किया विरोध