मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष रहे सचिन पायलट आज 46 वर्ष के हो गए। पूरे राजस्थान में उनके समर्थक अपने स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम कर उनका जन्मदिन मना रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों में यह पहला मौका है जब उनके जन्मदिन पर जयपुर में उनके निवास पर समर्थक नहीं जुटे और कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं देखा गया। पायलट पिछले दिनों विदेश यात्रा पर थे। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली लौट आए हैं, लेकिन जन्मदिन पर जयपुर नहीं आए।
राष्ट्रीय राजनीति पर ध्यान दे सकते हैं पायलट
सचिन पायलट हर बार अपने जन्मदिन पर समर्थकों के बीच राजधानी जयपुर में मौजूद रहते हैं और अपने सरकारी निवास पर दिन भर अपने समर्थकों से मुलाकात करते हैं। पिछले दो-तीन सालों में तो शक्ति प्रदर्शन जैसी स्थिति देखी गई। लेकिन इस बार उनका सरकारी निवास इस मामले में सूना है। पायलट जयपुर से बाहर हैं और इसी के चलते उनके निवास पर इस बार कोई कार्यक्रम नहीं है।
हालांकि, इसके पीछे कारण पायलट का जयपुर से बाहर होना है लेकिन इसे राजनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा हैं कि राजस्थान के चुनाव में कोई अहम जिम्मेदारी दिए जाने के बजाय कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यसमिति में शामिल किए जाने के बाद अब यह माना जा रहा है कि पायलट राष्ट्रीय राजनीति पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर छाए पायलट
हालांकि, उनके समर्थकों में उनके जन्मदिन को लेकर उत्साह पहले जैसा ही है। यह प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे कार्यक्रमों के रूप में भी दिख रहा है और सोशल मीडिया पर भी नजर आ रहा है। जन्मदिन के पोस्टर कई जगह लगे हैं और पूरे प्रदेश में उनके समर्थक अपने तरीके से उनका जन्मदिन मना रहे हैं। कहीं रक्तदान शिविर लगे हैं तो कहीं केक काटे जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी पायलट ट्रेंड करते दिखे। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत सहित राजस्थान कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है। अब आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि सचिन पायलट कितनी सक्रियता के साथ राजस्थान के चुनाव में अपनी भागीदारी निभाते हैं।