/sootr/media/post_banners/2a94697f622a7f377114d055881a20e9388acf7404ea5ef3ed69e530f54e4595.png)
संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर विधानसभा चुनाव में पहली बार देखा गया है कि यहां उम्मीदवार, उनके समर्थक खुलकर एक-दूसरे के खिलाफ सड़कों पर उतर गए। हालत ये हुई कि पूरे जिले में 32 से ज्यादा लोगों पर चुनावी एफआईआर हुई है। चुनाव के पहले जो उम्मीदवार एक-दूसरे को पिता, और भाई, दोस्त तुल्य बता रहे थे, उन्होंने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए और केस कराए। सारे रिश्ते इस बार तार-तार हो गए हैं और राजनितिक सद्भाव को ताक पर रख दिया गया है।
हर सीट पर हुआ बवाल
इंदौर एक - हाईप्रोफाइल सीट, पहले गले मिले, फिर गुंडागर्दी के आरोप
पूरे प्रदेश की इस हाईप्रोफाइल सीट पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय उम्मीदवार है तो कांग्रेस से संजय शुक्ला। विजयवर्गीय ने शुक्ला पर गिफ्ट, नोट बांटने के आरोप लगाए तो वहीं शुक्ला ने गुंडागर्दी करने से लेकर गिफ्ट बांटने के आरोप लगाए। वीडियो चलाए गए। शिकायतें की गई। हालत ये रही कि टीआई के कैबिन में शुक्ला और बीजेपी नेताओं में विवाद हो गया। शुक्ला के अधिवक्ता सौरभ मिश्रा पर केस हुआ तो उनकी शिकायतों पर बीजेपी समर्थकों पर भी केस हुए। बता दें कि वोटिंग वाले दिन भी शुक्ला और बीजेपी समर्थकों में विवाद हुआ। वहीं चुनाव के पहले दोनों ही गोम्मटिगरी में गले मिले, शुक्ला ने पैर छुए थे।
इंदौर दो - खुलेआम दी जमीन में गाड़ने और आंखें फोड़ने की धमकी
इस विधासनभा में कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौकसे ने झंडे उतारने के विवाद में मंच से ही जमकर धमकियां दी और जमीन में छह फीट गाड़ देने की धमकी दी। ये धमकी बीजेपी प्रत्याशी रमेश मेंदोला के समर्थक व पार्षद जीतू यादव को दी गई। वहीं फिर यादव भी सामने आए और चौकसे को धमकी दी कि घूरने वालों की आखें फोड़ देंगे।
इंदौर तीन - प्रचार में शांत, वोटिंग के दिन विवाद, ईंट फैंकी
इंदौर तीन में बीजेपी प्रत्याशी गोलू शुक्ला और कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू जोशी के बीच सामान्य मामला रहा। लेकिन वोटिंग वाले दिन पिंटू जोशी के साथ बीजेपी समर्थक भिड़ गए। दोनों के बीच रावजी बाजार थाने में एफआईआर हुई। मारपीट की धाराओं में केस हुआ। पिंटू पर ईंट तक फैंकी गई जो दूसरे को लगी।
इंदौर चार - जमकर चले लट्ठ
इंदौर चार की इस सीट पर शुरू से ही गुंडागर्दी का मुद्दा हावी रहा और विधायक पुत्र एकलव्य गौड़ पर आरोप लगते रहे। सिंधी कॉलोनी में वोटिंग के दौरान जमकर विवाद हुआ, एकलव्य गौड़ ने अपने समर्थकों के साथ जमकर लाठियां भांजी, बाद में थाने के बाहर जमकर विवाद हुआ। आखिर में पहले कांग्रेस की शिकायत पर गौड़ और उनके साथी पर फिर बीजेपी कार्यकर्ता की शिकायत पर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा, शहराध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री पर केस हो गया। इसमें आरोप यहां तक लगे कि मिश्रा ने कार्यकर्ता पर कट्टा अड़ाया और जान से मारने की धमकी दी।
इंदौर राउ - आंसू गैस छोड़ने की नौबत आई
यह सीट भी इस बार विवादों के लिए हॉट स्पॉट रही। वोटिंग के पहले लगातार गिफ्ट, शराब बांटने के आरोप लगे, पुलिस ने भी कार में शराब और पैसे पकड़े। विधायक जीतू पटवारी के भाई नाना केंद्र में रहे और जमकर आरोप में रहे। पुराने वारंट में एक दिन वह और भाई भरत जेल में भी होकर आए। कांग्रेस की शिकायत पर राजेंद्र नगर और भंवरकुआं थाने में मधु वर्मा के भाई बलराम व अन्य पर केस हुए तो वहीं बीजेपी की शिकायत पर नाना व अन्य पर केस हुए। वोटिंग के एक दिन पहले तो भंवरकुआं थाने पर सैंकड़ों की भीड़ आई और पुलिस को आंसू गैस के साथ हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। दोनों ने ही एक-दूसरे पर शराब बांटने और मारपीट के आरोप लगाए।
महू विधानसभा - तलवारबाजी तक हुई
महू में भी मारपीट और जान से मारने का मामला सामने आया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तलवार से एक-दूसरे पर हमला कर दिया था, जिससे दोनों ही लोग घायल हो गए, जो कि बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं।
सांवेर में पहले ही लगे गुंडागर्दी के आरोप, 5 नंबर, देपालपुर रहा शांत
इसके पहले सांवेर विधासनभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रीना सैतिया ने लगातार बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट पर गुंडागर्दी के आरोप लगाए, जिस पर कमलनाथ भी सभा में कह गए कि हिसाब लिया जाएगा। हालांकि सिलावट की ओर से विवादित बयान नहीं आए। इंदौर विधानसभा पांच में विवाद नहीं हुए, वहीं विधानसभा देपालपुर में भी शांति से चुनाव हुए।