मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण को भिलाई से टिकट, कांग्रेस ने विधायक सत्यनारायण शर्मा के बेटे को भी दिया टिकट

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण को भिलाई से टिकट, कांग्रेस ने विधायक सत्यनारायण शर्मा के बेटे को भी दिया टिकट

RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट बुधवार, 18 अक्टूबर को जारी कर दी। इसमें 53 नाम हैं। इस लिस्ट में रायपुर के टिकटों की भी घोषणा हो गई है। महंत रामसुंदर दास को रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय, रायपुर ग्रामीण से विधायक सत्यनारायण शर्मा के बेटे पंकज शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।

अमितेष शुक्ला को दोबारा मौका

अभनपुर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू, राजिम से अमितेष शुक्ला को दोबारा मौका दिया गया है। कुरूद से बीजेपी के अजय चंद्राकर के खिलाफ तारिणी चंद्राकर को उतारा गया है। भिलाई शहर से कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा को दूसरी बार प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस ने बिलासपुर से शैलेष पांडेय, रायपुर रामानुजगंज से डॉ.अजय तिर्की, सामरी से विजय पैकरा, रायगढ़ से बीजेपी के ओपी चौधरी के खिलाफ कांग्रेस के प्रकाश शक्राजीत नायक प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने इस लिस्ट में अधिकतर पुराने चेहरों को मैदान में उतारा है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

  • भरतपुर-सोनहाट - गुलाब सिंह कामरो
  • मनेंद्रगढ़ - रमेश सिंह
  • प्रेमनगर - खेलसाई सिंह
  • भटगांन - पारस नाथ राजवाडे
  • प्रतापपुर- राजकुमारी मारावी
  • रामानुजगंज - डॉ. अजय तिर्की
  • सामरी - विजय पाईकारा
  • लुंड्रा- डॉ. प्रीतम राम
  • जसपुर - विनय कुमार भगत
  • कुंकुरी- यूडी मिंज
  • पाथलगांव- रामपुकार सिंह
  • लाईलुंगा- विद्यावती सिदार
  • रायगढ़- प्रकाश शक्राजीत नायक
  • सारांगढ़- उत्तारी जंगदे
  • धर्मजयगढ़-लालजीत सिंह राठिया
  • रामपुर- फूल सिंह राठिया
  • कटघोरा- पुरषोत्तम कनवर
  • पाली-तनाखर - दुलेश्वरी सिदार
  • मारवाही- डॉ. केके ध्रुव
  • कोटा- अटल श्रीवास्तव
  • लोरमी- थानेश्वर साहू
  • मुंगेली- संजीत बेनर्जी
  • तखतपुर- डॉ. रश्मि अशीष सिंह
  • बील्हा-सियाराम कौशिक
  • बिलासपुर-शैलेष पांडे
  • बेलतरा- विजय केसरवानी
  • मास्तूरी - दिलीप लाहारिया
  • अकलतारा- राघवेंद्र सिंह
  • जांजगीर-चम्पा- व्यास कश्यप
  • चंद्रपुर - रामकुमार यादव
  • जैजैपुर- बालेश्वर साहू
  • पामगढ़- शेषराज हरबंस
  • बास्ना-देवेंद्र बहादुर सिंह
  • खालारी- द्वारिकाधीश यादव
  • बिलाईगढ़- काविता प्राण लाहारे
  • बालोदा बाजार- शैलेष त्रिवेदी
  • भाटापारा- इंदर कुमार वर्मा
  • धारसिवा- छाया वर्मा
  • रायपुर ग्रामीण- पंकज शर्मा
  • रायपुर शहर पश्चिम- विकास उपाध्याय
  • रायपुर शहर दक्षिण- महंत राम सुंदर दास
  • अभानपुर- धानेंद्र साहू
  • राजीम- अमितेश शुक्ला
  • बिंद्रानवागढ़ - जनकलाल ध्रुव
  • कुर्द- तारीणी चंद्राकर
  • संजारी बालोद- संगीता सिन्हा
  • गुंदेरदेही- कनवर सिंह निशाद
  • दुर्ग शहर- अरुण वोरा
  • भिलाई नगर- देवेंद्र यादव
  • वैशाली नगर- मुकेश चंद्राकर
  • अहीवारा- निर्मल कोसारे
  • बेमेतरा- अशीष कुमार छाबड़ा
  • जगदलपुर- जितिन जायसवाल
कांग्रेस की दूसरी सूची में 53 नाम सीजी में कांग्रेस की दूसरी सूची जारी 53 names in the second list of Congress Second list of Congress released in CG विधानसभा चुनाव Assembly Elections छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News
Advertisment