मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में दल बदल करने वालों और नए लोगों के शामिल होने का सिलसिला अभी तक सिर्फ बीजेपी में चल रहा था। बुधवार से कांग्रेस में भी शुरू हो गया। धौलपुर से बीजेपी की विधायक रहीं शोभा रानी कुशवाहा, बूंदी से भाजपा की प्रत्याशी रह चुकीं ममता शर्मा और पिछले चुनाव में किशनगढ़ से भाजपा के प्रत्याशी रहे विकास चौधरी ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। ममता शर्मा महिला आयोग के अध्यक्ष रह चुकी हैं और पहले कांग्रेस में ही थी। वसुंधरा राजे के समय वे भाजपा में आ गई थी। अब उनकी एक प्रकार से घरवापसी हुई है।
राज्यसभा चुनाव में शोभा ने की थी क्रॉस वोटिंग
वही शोभा रानी कुशवाहा धौलपुर से विधायक थीं और पूरे पूर्वी राजस्थान में एकमात्र यही सीट पिछले चुनाव में बीजेपी ने जीती थी। पिछले वर्ष हुए राज्यसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में क्रॉस वोट किया था इसके चलते उन्हें भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था। विकास चौधरी पिछली बार किशनगढ़ से भाजपा के विधायक प्रत्याशी थे। इस बार पार्टी ने उनकी जगह सांसद भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ से प्रत्याशी बना दिया है।
मिल सकता है उम्मीदवारी का प्रसाद
बीजेपी से कांग्रेस में आए इन नवागतों को पार्टी सिर आंखों पर बैठा रही है, वहीं इनकी आमद ने बूंदी, धौलपुर और किशनगढ़ के दावेदारों की नींद उड़ा दी है। कयास लग रहे हैं कि पार्टी इन्हें चुनाव मैदान में उतार दे। बूंदी, धौलपुर और किशनगढ़ तीनों ही सीटों पर अभी तक कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। ऐसे में संभावना है कि आज शामिल हुए तीनों नेताओं को इन सीटों से प्रत्याशी बना दिया जाए।