CM शिवराज सिंह चौहान के लिए आज का दिन अहम, करने वाले हैं ये खास काम...

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
CM शिवराज सिंह चौहान के लिए आज का दिन अहम, करने वाले हैं ये खास काम...

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज (30 अक्टूबर) नामांकन पत्र जमा करने का आखिरी दिन है। सभी जिलों में आज बड़ी संख्या में नामांकन होने का अनुमान है। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान सहित कई बड़े नेता नामांकन दाखिल करेंगे। दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। वहीं दो नवंबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं।

सभी जिलों में आज उमड़ेगी भीड़

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आज अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे। वे अपने परिवार के साथ फार्म भरने जाएंगे। पर्चा जमा करने से पहले शिवराज दोपहर एक बजे सलकनपुर पहुंचकर माता के दर्शन करेंगे। फिर वह दोपहर दो बजे बुधनी में नामांकन जमा करने पहुंचेंगे। बता दें, सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस ने टीवी एक्टर विक्रम मस्ताल को उतारा है। वहीं कांग्रेस और बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी नामांकन जमा करने जाने वाले हैं।

1343 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

नामांकन पत्र जमा करने के लिए इस बार उम्मीदवारों को 6 दिन मिले हैं। अभी तक सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में 1343 उम्मीदवारों ने 1548 नामांकन पत्र जमा किए हैं।

  • 21 अक्टूबर- 17
  • 23 अक्टूबर- 137
  • 25 अक्टूबर- 136
  • 26 अक्टूबर- 377
  • 27 अक्टूबर- 676

मप्र में एक फेज में होगी वोटिंग

मध्य प्रदेश में अगले महीने चुनाव होना है। प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी। 3 दिसंबर को मतगणना के बाद नतीजे आएंगे। मध्य प्रदेश में पहली बार 80 साल से ज्यादा के बुजुर्गों और दिव्यागों को घर से ही मतदान करने की सुविधा दी जा रही है।


MP News एमपी न्यूज Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Chief Minister Shivraj Singh Chauhan today last day of nomination Shivraj file nomination today नामांकन का आज आखिरी दिन शिवराज आज भरेंगे नामांकन