नामांकन का आज आखिरी दि‍न, राजधानी रायपुर में बीजेपी- कांग्रेस की महारैली, सात सीटों के प्रत्‍याशी करेंगे शक्ति प्रदर्शन

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
नामांकन का आज आखिरी दि‍न, राजधानी रायपुर में बीजेपी- कांग्रेस की महारैली, सात सीटों के प्रत्‍याशी करेंगे शक्ति प्रदर्शन

RAIPUR. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए नामांकन जमा करने आज सोमवार आ​खिरी दिन है। इसलिए भाजपा और कांग्रेस के साथ ही कई राजनैतिक पार्टियों के उम्मीदवार अपने हजारों समर्थकों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचेंगे। नगर घड़ी चौक के चारों ओर की सड़कों पर लोगों के आने-जाने में परेशानी न हो इसलिए सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक शास्त्री चौक, राजभवन, गौरवपथ, ऑक्सीजोन की सड़क को बंद करने के साथ ही कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है। रायपुर कलेक्टोरेट में जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए नामांकन जमा हो रहे हैं।

कलेक्टोरेट चौक पर जाम लगना तय

इस वजह से कलेक्टोरेट चौक के चारों ओर भारी फोर्स भी लगाया जा रहा है। पुलिस अफसरों के अनुसार सभी राजनैतिक पार्टी व निर्दलीय उम्मीदवारों ने सोमवार सुबह रैली निकालकर नामांकन जमा करने की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी है। कई उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अपने साथ 10 हजार से भी ज्यादा की भीड़ लाने का दावा किया है। बड़ी भीड़ की वजह से कलेक्टोरेट चौक पर जाम लगना तय है। इस वजह से इस रूट पर ट्रैफिक को आने नहीं दिया जाएगा। ताकि लोग नामांकन रैली में न फंसे।

BJP की महारैली, घडी चौक पर रुकेगी

भाजपा के सातों विधानसभा के प्रत्याशी एक साथ रैली में शामिल होकर कलेक्टोरेट पहुंचेंगे। सभी उम्मीदवार पहले अपने-अपने क्षेत्र से रैली निकालकर रजबंधा मैदान में स्थित एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। वहां से सभी उम्मीदवार एक साथ रैली निकालकर कलेक्टोरेट आएंगे। भाजपा की रैली मौदहापारा से अंबेडकर अस्पताल चौक, कचहरी चौक से होते हुए शास्त्री चौक आएगी। उन्‍हें घड़ी चौक के पास रोक दिया जाएगा। केवल उम्मीदवारों और वरिष्ठ नेताओं को ही आगे जाने दिया जाएगा।

कांग्रेस की रैली गौरवपथ के पास रोकेंगे

कांग्रेस के कुछ उम्मीदवार अलग-अलग रैली निकालकर कलेक्टोरेट आएंगे। कुछ उम्मीदवार पहले समर्थकों के साथ राजीव भवन जाएंगे फिर वहां से कलेक्टोरेट के लिए निकलेंगे। कांग्रेस भवन से रैली निकलकर शंकरनगर, एसआरपी (भगत सिंह) चौक से होते हुए गौरवपथ पहुंचेगी। इसलिए उन्हें संस्कृति विभाग के पीछे गेट के पास ही रोक दिया जाएगा। पंडरी की ओर से आने वालों को ऑक्सीजोन गार्डन के पास रोका जाएगा। वहां से​ सिर्फ उम्मीदवारों को ही आगे आने दिया जाएगा। उम्मीदवार अपने पांच समर्थकों के साथ नामांकन जमा कर सकेंगे।

आम आदमी पार्टी और जोगी कांग्रेस की रैली सिविल लाइन से आएगी

आम आदमी पार्टी और जोगी कांग्रेस के उम्मीदवार सिविल लाइन के रास्तों से रैली निकालेंगे। जोगी कांग्रेस वाले काली माता मंदिर से राजभवन रोड होकर राजभवन के पास पहुंचेंगे। उन्हें वहीं रोक दिया जाएगा। निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए भी यही रूट तय किया गया है। जो निर्दलीय भीड़ लेकर आएंगे उन्हें भी वहीं रोक दिया जाएगा। राजभवन से आगे भीड़ को जाने नहीं दिया जाएगा। भीड़ को रोकने के लिए रविवार की शाम से ही राजभवन, नगर घड़ी चौक और गौरव पथ के पास बेरीकेड्स लगा दिए गए हैं। इन सभी जगहों पर जवानों की ड्यूटी सुबह से लगा दी जाएगी।

अजीत कुकरेजा सहित बागियों पर नजर

रायपुर उत्तर में कांग्रेस का एक बागी प्रत्याशी नामांकन रैली करेगा। हालांकि अभी ​इसका औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है, कांग्रेस नेता अजीत कुकरेजा ने आज निर्दलीय नामांकन भरने का ऐलान किया है। उनके अलावा कांग्रेस और भाजपा दोनों के बागी भी आज पर्चा भरेंगे। दाेनों ही पार्टियों से करीब 24 सीटों पर बगावत हो रही है। इन पर नजर रखेी जाएगी और समय रहते नाम वापसी के लिए मानमनौव्‍वल का दौर अगले दो दिनों तक चलने वाला है।

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज़ Last day of nomination BJP-Congress mega rally in Raipur nomination till 3 pm नामांकन का आखिरी दि‍न रायपुर में भाजपा- कांग्रेस की महारैली 3 बजे तक नामांकन