RAIPUR. विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। डीजीपी अशोक जुनेजा ने राज्य पुलिस के इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया है, जिसमें 44 इंस्पेक्टर और 70 एसआई शामिल हैं। इस तबादले से ज्यादा नक्सली क्षेत्र में तैनात इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर प्रभावित हुए हैं। सभी पुलिसकर्मियों को बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर और दंतेवाड़ा में अदला बदली में भेजा गया।
114 इंस्पेक्टर-सब इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर
दरअसल प्रदेश के जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, वह बस्तर में ही बीते 5 से 7 सालों से सेवा दे रहे हैं। सभी अधिकारी अति नक्सल प्रभावित जिलों में तैनात हैं, उन्हें तबादले के बाद पुनः अति नक्सल प्रभावित जिले में ही पदस्थ किया गया है। आदेश में कहा गया है कि पुलिस अफसर तत्काल रिलीव कर नई जगह ज्वाइन करें।
देखें पूरी लिस्ट