छत्तीसगढ़ में पहली बार बनाया गया ट्रांसजेंडर मतदान केंद्र, सुरक्षा में भी इन्हीं को किया तैनात, नक्सली गांव में पहली बार मतदान

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 छत्तीसगढ़ में पहली बार बनाया गया ट्रांसजेंडर मतदान केंद्र, सुरक्षा में भी इन्हीं को किया तैनात, नक्सली गांव में पहली बार मतदान

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान मंगलवार, 7 नवंबर को हुआ। इसे लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा गया। इसी दौरान कांकेर का रेनबो मतदान केंद्र चर्चा का विषय बना रहा। यहां ट्रांसजेंडर्स वोट करने के लिए पहुंचे। छत्तीसगढ़ में पहली बार ट्रांसजेंडर्स के लिए मतदान केंद्र बनाया गया है। इस मतदान केंद्र की सुरक्षा में भी ट्रांसजेंडर्स सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसी बीच सुकमा में आईईडी ब्लास्ट हुआ है। धमाके में एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया है। जिसे बेहतर इलाज के कैंप लाया गया है। मतदाताओं के उत्साह के कारण इसे नक्सिलयों की बदले की कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।

आजादी के बाद पहली बार धुर नक्सली गांव में मतदान

बस्तर जिले के चांदामेटा गांव को नक्सलियों का अभेद किला कहा जाता था, लेकिन आजादी के बाद पहली बार उस गांव में बने मतदान केंद्र पर वोटिंग हुई। ऐसे में मतदाताओं में उत्साह देखा गया। यहां सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए। किसी प्रकार की कोई चूक न हो इसलिए बड़ी संख्या में यहां सुरक्षा बलों को तैनात किया गया। यह बस्तर का बॉर्डर का एरिया है, यहां की सीमा से ओडिशा के घने जंगल लगते हैं। बताया जाता है कि झीरम हमले के बाद बड़ी संख्या में नक्सली इसी इलाके में जमा हुए थे, इसके बाद बड़े लीडर ओडिशा और सकुमा बीजापुर रवाना हुए।



Raipur News Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर समाचार Voting in Chhattisgarh Assembly elections transgender polling station built for the first time voting for the first time in Naxalite village छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मतदान पहली बार बनाया ट्रांसजेंडर्स मतदान केंद्र नक्सली गांव में पहली बार मतदान