इंदौर में मेट्रो का ट्रायल रन 30 सितंबर को, CM आएंगे; एक ट्रेन में 900 यात्री कर सकेंगे सफर, ड्राइवरलैस भी चल सकेगी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में मेट्रो का ट्रायल रन 30 सितंबर को, CM आएंगे; एक ट्रेन में 900 यात्री कर सकेंगे सफर, ड्राइवरलैस भी चल सकेगी

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन की तारीख तय हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में 30 सितंबर की शाम चार बजे यह ट्रायल रन होगा। वहीं भोपाल में यह ट्रायल रन 3 अक्टूबर को होगा। मप्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने बुधवार को इंदौर में यह जानकारी दी। वह यहां ट्रायल रन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आए हुए थे। किराए को लेकर कहा कि किराया सब्सिडाइज किया जाता है, अभी यात्री ऑपरेशन में समय है तो इसे बाद में करेंगे, किराया ऐसा रखेंगे जो यात्री वहन कर सकेंगे।

इंदौर में 6 किमी का ट्रायल रन

सिंह ने बताया कि इंदौर में ट्रायल रन का मार्ग करीब छह किमी होगा। उन्होंने कहा कि इंदौर में गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर, बापट चौराहा होते हुए रेडिसन तक यात्री मार्ग को अगले साल तक हम यात्री मूवमेंट के लिए तैयार कर लेंगे। वहीं साल 2026 तक पूरा सर्कल तैयार कर लिया जाएगा। हमारे सभी काम समय पर चल रहे हैं। एक अंडरग्राउंट रूट के लिए भी काम होगा इसके लिए आचार संहिता के पहले टेंडर जारी करने के प्रयास हो रहे हैं।

25 ट्रेन आएंगी, सात लाख यात्री कर सकेंगे हर दिन में सफर

एमडी सिंह ने कहा कि जब यह पूरा सर्कल तैयार हो जाएगा, साल 2026 तक, तब एक दिन में मेट्रो से सात लाख यात्री तक सफर कर सकेंगे। एक ट्रेन में तीन कोच होंगे। एक कोच में सिटिंग और खड़े होने वाले यात्रियों की संख्या के हिसाब से 300 यात्री आ सकेंगे।

हाईक्वालिटी के कोच, ड्राइवरलैस भी चल सकेंगे

एमडी ने बताया मेट्रो की सिग्निलिंग से लेकर हर स्तर पर हाई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जो कई देशों में उपयोग में आई है। इंदौर में इस तरह के कोच है कि इन्हें ड्राइवरलैस भी कंट्रोल रूम से संचालित किया जा सकता है। हालांकि हम अभी इसे ड्राइवर के साथ ही चलाएंगे, आने वाले सालों में इस पर भी विचार किया जाएगा कि इन्हें ड्राइवरलैस चलाया जाए।

भोपाल के लिए यह तैयारी

भोपाल की तैयारियों पर कहा कि वहां तीन अक्टूबर को करीब पांच किमी के रूट पर ट्रायल रन होगा। अप्रैल-मई 2024 तक वहां सात किमी के सुभाष चंद्र स्टेशन से एम्स तक हबीबगंज होते हुए रूट पर यात्रियों का मूवमेंट शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं।

Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार Trial run of metro train in Indore on 30th September CM Shivraj Singh Chauhan will be in metro train trial Metro train trial run in Bhopal on 3rd October इंदौर में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन 30 सितंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान मेट्रो ट्रेन ट्रायल में रहेंगे भोपाल में मेट्रो ट्रेन ट्रायल रन 3 अक्टूबर को