छेड़छाड़ से परेशान होकर दो नाबालिग बहनों ने किया सुसाइड, एक ने रास्ते में तो दूसरी ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
छेड़छाड़ से परेशान होकर दो नाबालिग बहनों ने किया सुसाइड, एक ने रास्ते में तो दूसरी ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

RAJASTHAN. राजस्थान में छेड़छाड़ से परेशान होकर दो ममेरी बहनों ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक स्कूल में पढ़ने वाले लड़के ही इन नाबालिगों के साथ छेड़छाड़ करते थे, जिसके कारण दोनों बहनों ने इससे तंग आकर सुसाइड कर लिया। जिला प्रतापगढ़, घंटाली थाना क्षेत्र में बीते शनिवार घटना दर्ज की गई।

लड़कों ने किया था अपहरण

जिला प्रतापगढ़, घंटाली की घटना सामने आई है, जिसमें दो बहनें पढ़ाई करने के कारण घर से 15 किलोमीटर दूर किराए पर कमरा लेकर रहती थी। ये दोनों बहनें जिले के पीपलखूंट थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा थी। बता दें कि स्कूल में पढ़ने वाले चार लड़के जुलाई महीने से ही इनके साथ छेड़छाड़ करने लगे थे, और रास्ते में आते-जाते इन दोनों बहनों को परेशान किया करते थे। लड़की के पिता का कहना है कि कई बार इन लड़को ने इनका अपहरण भी किया था।

कुछ युवकों ने किया था किडनैबप

पिता ने यह भी बताया कि 5 अक्टूबर, गुरुवार को उनकी भांजी और बेटी स्कूल से लौट रही थी। इस दौरान कुछ युवकों ने उनको किडनैप कर लिया और प्रतापगढ़ शहर के नाकोड़ा नाम के एक पर ले गए और उनके साथ छेड़छाड़ किया फिर उन्हें एक खाली प्लॉट में छोड़ दिया। जब आस-पास के लोगों ने दोनों को बेसुध हालात में देखा तो उन्हें वहां पानी पिलाया। बच्चियों से घर-परिवार की जानकारी लेने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घर पर फोन करके हमें पूरी जानकारी दी।

आरोपियों को लिया हिरासत में

6 अक्टूबर शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे परिवारजन थाना पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। इसके बाद दोनों बच्चियों को घर लाया गया और अगले दिन सुबह दोनों बहनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जब घरवालों को इस बात की खबर हुई तो दोनों बच्चियों को घर के पास वाले अस्पताल में ले जाया गया। इसके बाद इन्हें प्रतापगढ़ रेफर कर किया। बता दें कि इसी अस्पताल में 14 साल की नाबालिग की मौत हो गई, दूसरी बच्ची जिसकी उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है, उसकी हालत गंभीर होने पर उदयपुर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। थानाधिकारी सोहनलाल ने बताया कि इस मामले में चार लड़कों को डिटेन किया गया है, जिनमें एक बालिग और बाकी तीन नाबालिग है।

छेड़छाड़ से परेशान दो बहनों ने किया सुसाइड राजस्थान में दो बहनों ने किया सुसाइड Rajasthan Crime In Pratapgarh troubled by molestation sisters committed suicide Rajasthan Suicide troubled by molestation Two sisters committed suicide In Rajasthan two sisters committed suicide राजस्थान क्राइम प्रतापगढ़ में छेड़छाड़ से परेशान बहनों ने किया सुसाइड राजस्थान सुसाइड
Advertisment