खंडवा में सीएमओ और दो कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े गए, इंदौर लोकायुक्त ने की कार्रवाई, भुगतान के लिए मांग रहे थे कमीशन

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
खंडवा में सीएमओ और दो कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े गए, इंदौर लोकायुक्त ने की कार्रवाई, भुगतान के लिए मांग रहे थे कमीशन

शेख रेहान, KHANDWA. खंडवा में शनिवार, 9 सितंबर को लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए नगर परिषद छनेरा (नया हरसूद) के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ( सीएमओ) मिलन पटेल सहित तीन कर्मचारियों को 5000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। हरसूद में कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले फरियादी राहुल बोरासी ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी कि उसके काम के भुगतान के बदले ढाई प्रतिशत रिश्वत मांगी जा रही है। इसी आधार पर इंदौर से आई लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और यह कार्यवाही की।

भुगतान के लिए मांगा जा रहा था ढाई परसेंट कमीशन

नगर परिषद छनेरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिलन पटेल, कर्मचारी अमित नामदेव और कंप्यूटर आपरेटर पीयूष तमखाने को लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी बनाया है। सीएमओ मिलन पटेल ने राहुल बोरासी से उसके काम के बदले में ढाई प्रतिशत रिश्वत की मांग की थी। यह राशि लगभग 10 हजार रु. होती है। आज राहुल बोरासी पहली किश्त बतौर 5 हजार रु. लेकर पहुंचा तो कार्यालय के बाबू ( अमित नामदेव) ने यह राशि ऑपरेटर (पीयूष तमखाने ) को देने का कहा। जैसे ही ऑपरेटर ने 5000 रुपए लिए वैसे ही लोकायुक्त की टीम में उसे दबोचा लिया। फोन रिकॉर्डिंग के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने सीएमओ मिलन पटेल, बाबू अमित नामदेव और ऑपरेटर पीयूष तमखाने को आरोपी बनाया। ऑपरेटर अस्थाई मस्टर कर्मी है।

आवेदक ने क्या कहा

आवेदक राहुल नामदेव ने पिछले साल नए हरसूद के दो वार्डो में टीन शेड और पेवर ब्लॉक लगाने का काम किया था। इसमें करीब 4 लाख रुपए का भुगतान होना है। भुगतान करने के बदले में ढाई प्रतिशत कमीशन मांगा जा रहा था। इसी आधार पर उसने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी।

Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Khandwa News खंडवा समाचार Three personnel including CMO were caught taking bribe in Khandwa Lokayukta action in Khandwa खंडवा में सीएमओ समेत तीन कर्मी रिश्वत लेते पकड़े गए खंडवा में लोकायुक्त कार्रवाई