UPSC एग्जाम 2022 का रिजल्ट घोषित, भोपाल से अर्णव और अंकित का चयन, दोनों ने ही हासिल किए 959 अंक

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
UPSC एग्जाम 2022 का रिजल्ट घोषित, भोपाल से अर्णव और अंकित का चयन, दोनों ने ही हासिल किए 959 अंक

BHOPAL. संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजर्व लिस्ट के आधार पर 89 और उम्मीदवारों के नामों की अनुशंसा की गई है। इनमें 65 जनरल, 15 ओबीसी, 7 ईडबल्यूएस, 1 एससी और एक एसटी वर्ग से हैं। इसमें भोपाल से अर्णव भंडारी और अंकित पाठक का चयन हुआ है।

जानकारी के अनुसार भोपाल के अर्णव और अंकित दोनों ने ही परीक्षा में 959 अंक हासिल किए हैं। अर्णव और अंकित दोनों को अलाइड सर्विसेज़ में नियुक्ति मिलेगी। जहां अर्णव एक सामान्य परिवार से आते हैं वहीं अंकित किसान के बेटे हैं। उनकी मां हाउस वाइफ हैं। अर्णव का स्कोर रिटर्न में अच्छा रहा, जबकि अंकित ने इंटरव्यू में बेहतर अंक अर्जित किए हैं।

दूसरे प्रयास में मिली सफलता

23 साल के अंकित पाठक ने 19 साल की आयु से ही सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। अंकित पाठक ने बीएसएसएस कॉलेज और मदर टेरेसा स्कूल से पढ़ाई की है। अंकित ने बताया कि बताया कि यह उनका सेकंड अटैम्प्ट था जिसमें उन्हें सफलता मिली है। अंकित ने बताया कि उनका लक्ष्य आईएएस बनने का है इसीलिए उन्होंने 2023 का मेंस भी दिया है। वे अपने लक्ष्य को लेकर पहले से ही फोकस थे। वे 2016 में महोबा यूपी से भोपाल आए थे। उनके पिता एक किसान हैं।

रेस्टोरेन्ट में काम भी किया

अर्णव भंडारी ने बताया कि उन्होंने नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT), मुंबई से ग्रेजुएशन किया है। निफ्ट से इस परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले वे दूसरे उम्मीदवार हैं। उन्होंने भोपाल में संयुक्त परिवार में रहकर यूपीएससी की तैयारी की हैं। इस दौरान वे अपनी दादी के रेस्टोरेन्ट में काम भी किया करते थे। अर्णव भंडारी के पिता पदम भंडारी भारतीय जीवन बीमा निगम में विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और मम्मी डॉ. नीता भंडारी होम्योपैथी डॉक्टर हैं।

आपको बता दे कि सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट 23 मई, 2023 को घोषित किया गया था, जिसमें 1022 रिक्तियों के लिए आईएएस (IAS), आईएफएस (IFS), आईपीएस (IPS) समेत विभिन्न सिविल सर्विसेज में के लिए 933 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी। यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर उम्मीदवार ये रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Bhopal News भोपाल न्यूज Union Public Service Commission UPSC Exam 2022 result selection of Arnav and Ankit of Bhopal country gets 89 new officers संघ लोक सेवा आयोग UPSC एग्जाम 2022 का रिजल्ट भोपाल के अर्णव और अंकित का चयन देश को मिले 89 नए अधिकारी