उदयपुर को देश में डेस्टिनेशन वेडिंग में मिला पहला स्थान, ट्रैवल पोर्टल ने जारी की 12 शहरों की लिस्ट, जिसमें प्रदेश से 4 शहर शामिल

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
उदयपुर को देश में डेस्टिनेशन वेडिंग में मिला पहला स्थान, ट्रैवल पोर्टल ने जारी की 12 शहरों की लिस्ट, जिसमें प्रदेश से 4 शहर शामिल

RAJASTHAN- उदयपुर को 7वां तमगा

UDAIPUR. राजस्थान के उदयपुर को रॉयल और डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पहले नंबर पर चुना गया है। दरअसल, ऑनलाइन ट्रैवल पर्टल हॉलीडीफाई ने इस साल शादियों के लिए देश के बेहतरीन 12 वेडिंग डेस्टिनेशन के नाम जारी किए हैं। जिसमें उदयपुर पहले, जयपुर दूसरे, केरल तीसरे स्थान पर है। इस लिस्ट में राजस्थान के चार शहर शामिल हैं।

वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में मशहूर

इस साल उदयपुर रोमांटिक शहर, बेस्ट लोकेशन, वूमेन सोलो ट्रैवलिंग समेत 6 तमगे हासिल कर चुका है। पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि उदयपुर शुरुआत से वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में मशहूर है। अब कई प्लेटफॉर्म पर नाम आने से सेलिब्रिटी वेडिंग का ट्रेंड बढ़ गया है। यहां के आर्ट-कल्चर और हेरिटेज को बहुत सराहा गया है।

12 वेडिंग डेस्टिनेशन की लिस्ट:

  • उदयपुर
  • जयपुर
  • केरल के बैकवाटर्स
  • शिमला
  • अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
  • जोधपुर
  • नीमराना किला (अलवर)
  • गोवा
  • आगरा
  • गंगा के तट (ऋषिकेश/बनारस)
  • लवासा (महाराष्ट्र)
  • मांडू (एमपी)

दुनियाभर की 23 बेस्ट लोकेशन में शामिल है उदयपुर

ट्रैवल ट्राइंगल ने मई में राजस्थान में सैर के लिए सात डेस्टिनेशन में उदयपुर की फतहसागर-पिछोला झील को दूसरा और तीसरा स्थान दिया गया था। फोर्ब्स ने घूमने के लिए दुनियाभर की 23 बेस्ट लोकेशन में भारत से उदयपुर का नाम शामिल किया था। ट्रैवल एंड लीजर ने फेवरेट सिटी इन द वर्ल्ड की लिस्ट में उदयपुर को शामिल किया था, जिसमें यह दूसरे स्थान पर था। इसके अलावा भी उदयपुर को अच्छी डेस्टीनेशन के नाम पर कई जगह स्थान मिला है।

रॉयल और डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए 1 नं. पर उदयपुर उदयपुर को 7वां तमगा Udaipur is famous as a wedding destination online travel portal Holidify Lakecity Royal and Destination Wedding 1st place for Royal and Destination Wedding on Udaipur Udaipur gets 7th title वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में मशहूर उदयपुर ऑनलाइन ट्रैवल पर्टल हॉलीडीफाई लेकसिटी रॉयल और डेस्टिनेशन वेडिंग